GSU’s demonstration regarding problems related to education department | शिक्षा विभाग से जुड़ी समस्याओं को लेकर जीएसयू का प्रदर्शन: शहर के मुख्य चौराहे पर एक घंटे तक लगा जाम; आमजन सहित वरिष्ठ अधिकारी हुए परेशान – Mandla News

सोमवार को मंडला के बैगा बैगी चौक में गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन (जीएसयू) ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान आंदोलनकारी छात्र-छात्राओं ने शहर के मुख्य चौराहे में करीब एक घंटे के लिए चक्का जाम कर दिया। इस दौरान स्कूली बच्चे, आमजन सहि
.
जीएसयू जिलाध्यक्ष राजेन्द्र परते ने बताया कि निवारी (नैनपुर) की शिक्षिका दीप्ति जैन के निलंबन, कन्या शिक्षा परिसर चटुवामार के प्राचार्य योगेंद्र डोंगरे को हटाकर महिला प्राचार्य नियुक्त करने और कन्या शिक्षा परिसर मोहगांव के प्राचार्य और छात्रावास क्रमांक 1 की अधीक्षक के ट्रांसफर सहित छात्रों से जुड़ी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया।
आंदोलन और चक्का जाम को लेकर पूछे गए सवाल पर राजेन्द्र परते ने कहा कि छात्रों के हित में जायज मांगों को लेकर मजबूरन ये आंदोलन करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि बैगा-बैगी चौक में आंदोलन किए जाने के संबंध में पुलिस थाने में आवेदन दिया था, उसके बाद ही आंदोलन किया गया है।
कोतवाली थाना प्रभारी शफीक खान ने बताया कि यहां धरने के बाद ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। उन्होंने कहा कि इसकी अनुमति के विषय में जानकारी लेकर देखते हैं कि क्या कार्रवाई हो सकती है।



Source link