Farmers union not allowed to hold meeting in Narmadapuram | राकेश टिकैत को सिवनीमालवा मंडी में सभा की अनुमति नहीं: देररात प्रेस कांफ्रेंस कर टिकैत बोले, प्रशासन कौन हमें अनुमति देने वाला, बेरिकेटिंग तोड़ेंगे – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदापुरम जिले के सिवनीमालवा नगर में आज 23 सितम्बर सोमवार को भारतीय किसान यूनियन की तिरंगा ट्रैक्टर रैली और सभा होगी। रैली और सभा में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता और दिल्ली किसान आंदोलन के प्रमुख राकेश टिकैत मुख्य अतिथि के रूप में शामिल
.
उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है “प्रशासन ज्यादा हाव ताव न करें, मंडी हमारा स्थान है, जो भी ट्रैक्टर मार्च होंगे। वो सभी सिवनी मालवा मंडी पहुंचेंगे। वहां सभी एकत्रित होंगे और वहीं हम सरकार को ज्ञापन देंगे। जो डिमांड है। मध्यप्रदेश के किसान की सोयाबीन की 6 हजार से ऊपर का रेट देना चाहिए।
प्रशासन कह रहा है। हम दूसरी जगह स्थान देंगे, किसानों का स्थान मंडी है। वहां पर जो टीनशेड है, उनके नीचे मीटिंग होगी।
पुलिस-प्रशासन का रवैया ठीक नहीं, किसानों को आजाद कराएंगे
मप्र के किसानों को दबाया जा रहा है। पुलिस प्रशासन का रवैया यहाँ का ठीक नहीं लग रहा। किसान संगठन यहां डरे हुए है। जब पंजाब, हरियाणा उत्तर प्रदेश सभी जगह मंडी में ही मीटिंग होती है तो यहाँ पर किसान मीटिंग क्यों कर सकता। हम या तो मंडी जाएंगे या गिरफ्तारी देंगे।
यहाँ के किसानों को हम आजाद करवा कर ही जाएंगे। सिवनीमालवा में जो घटना होगी तो पूरा देश इस पर निगाह रखेगा।
मंडी में मीटिंग हमारा टारगेट, तोड़ेंगे बेरिकेटिंग
उन्होंने कहा हमारा टारगेट मंडी में ही मीटिंग करना है, ये जो बेरिकेटिंग है कल इसे हम तोड़ेंगे मंडी में हमारे शेड है, हम वहीं मीटिंग करेंगे। हम क्यों रोड पर मीटिंग करेंगे। मंडी में से किसान क्या लेकर जाएगा जो बेरिकेटिंग की जा रही है।
मंडी में सभा न हो, इसके लिए प्रशासन ने लगाए बैरिकेड्स
सभा के लिए स्थान का चयन करने के लिए रविवार को प्रशासन के सभी अधिकारी और भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी जहां वहां घूमकर सभा का स्थान चयन करने में लगे थे। जबकि संतोष पटवारे की मांग थी कि हमें सभा के लिए मंडी स्थल दिया जाए। प्रशासन ने मंडी ब्रिज के पास डायवर्सन रोड पर सभा करने का सुझाव दिया। मंडी में सभा न हो इसके लिए प्रशासन और पुलिस अधिकारी रात तक बैरिकेड्स लगाते रहे। देर रात तक उठापटक चली। एसडीएम का कहना है कि मंडी में सभा की अनुमति नहीं है। संगठन के पदाधिकारियों से सहमति बनाकर हमने ब्रिज के नीचे सभा की अनुमति दी है। मंडी में सभा नहीं हो पाएगी।
सोयाबीन, मक्का, धान के दाम बढ़ाने की मांग
मप्र में किसान सोयाबीन के भाव 6हजार रुपए करने की लंबे समय से मांग कर रहे है। कई संगठन और कांग्रेस भी सोयाबीन के भाव बढ़ाने पर अड़ी हुई है। किसान को वर्तमान में सोयाबीन, मक्का और धान उपज का जो दाम मिल रहा, उससे लागत भी नहीं मिल रही है। किसानों को उपज का वाजिब मूल्य दिलाने के लिए भारतीय किसान यूनियन भी प्रदेश सरकार से सोयाबीन के दाम 6000 रुपए, मक्का 3000 रुपए, धान 3100 रुपए करने की मांग को लेकर आज सोमवार को तिरंगा ट्रैक्टर रैली और सभा का आयोजन किया गया है। जिसके बाद ज्ञापन दिया जाएगा।
Source link