मध्यप्रदेश

Great News For Butterfly Lovers, Most Found Species Of Butterfly – Madhya Pradesh News


सबसे अधिक मिली तितली की प्रजाति
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्य प्रदेश के जंगल में लोगों को लुभाने के लिए केवल जंगली जानवर ही नहीं है, बल्कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में पेड़ पौधों के अलावा पशु और पक्षी तथा अब तितली भी ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हुई देखी जा रही है। जहां अक्सर पानी के किनारे और घने जंगलों में अक्सर रंग-बिरंगे तितली पाए जाते हैं। इसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं मिली जानकारी के अनुसार बांधवगढ़ में सबसे अधिक ऐसी प्रजाति है तितली की जो लोगों को आकर्षित करती हैं।

Trending Videos

आपको बता दें कि बांधवगढ़ में चल रहे 2 दिवसीय प्रथम तितली सर्वेक्षण का आज दिनांक 22/09/2024 को समापन हुआ है। जहां बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व के सभी 9 परिक्षेत्रो में 10 राज्यों से आये 60 से अधिक प्रतिभागियों ने कैंपों में रुककर 2 दिवस तक यह सर्वेक्षण किया जाएगा।

सर्वेक्षण में प्राप्त प्राथमिक जानकारी के अनुसार 100 से अधिक तितली प्रजातियां रिकॉर्ड की गयी है, इनमें से कुछ दुर्लभ प्रजातियां भी है जो आसानी से नहीं दिखती, जैसे कॉमन रेड ऑय, ब्लैक राजा, फॉरगेट में नोट, किंग क्रो, इंडियन डार्टलेट आदि है।

बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व प्रबंधन ने तितलियों के संरक्षण हेतु वाइल्डलाइफ नेचर कन्जर्वेसी की सहायता से यह सर्वे संपन्न कराया। प्रबंधन की ओर से क्षेत्र संचालक गौरव चौधरी, उप संचालक पीके वर्मा, सहायक संचालक पनपथा एफएस निनामा, सहायक संचालक मानपुर बीएस उप्पल एवं समस्त परिक्षेत्राधिकारी एवं स्टाफ मौजूद रहा है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!