हाईकोर्ट ने कांग्रेस की चंदा रानी गौर की याचिका पर दिया आदेश | High Court orders on Congress’s Chanda Rani Gaur’s petition

भोपाल16 मिनट पहले
मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले की खरगापुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक राहुल सिंह लोधी मुश्किल में घिर गए हैं। हाईकोर्ट ने विधायक के चुनाव को शून्य घोषित करने का आदेश दिया है। साथ ही कहा है कि उन्हें विधायक पद की सुविधाएं नहीं दी जाएं। कांग्रेस की पूर्व विधायक चंदा रानी गौर ने उन पर शपथ पत्र में जानकारी छुपाने का आरोप लगाया था। इस संबंध में जबलपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। बुधवार को हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए फैसला सुनाया।
कांग्रेस की पूर्व विधायक चंदा रानी गौर के वकील राजमणि मिश्रा ने दैनिक भास्कर को बताया कि राहुल सिंह लोधी पर आरोप है कि 2018 के विधानसभा चुनाव के शपथ पत्र में उन्होंने सटीक जानकारी नहीं दी थी। उन पर एक मामले में हाईकोर्ट ने जुर्माना लगाया था। ये तथ्य भी छुपाया गया। राहुल सिंह लोधी ने MPRRDA के साथ किए गए कॉन्ट्रैक्ट की जानकारी नामांकन फाॅर्म में छिपाई थी। इस मामले में तत्कालीन रिटर्निंग ऑफिसर वंदना राजपूत का रोल संदिग्ध था। पूर्व विधायक चंदा रानी गौर ने मई 2019 में हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी, जिसमें उन्होंने राहुल सिंह लोधी का चुनाव निरस्त करने की मांग की थी।
इसी मामले में बुधवार को न्यायाधीश नंदिता दुबे की कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने कहा है कि राहुल सिंह लोधी को विधायक पद की सुविधाएं नहीं दी जाएं। कोर्ट ने तत्कालीन रिटर्निंग ऑफिसर वंदना राजपूत के खिलाफ भी सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि आगे किसी भी निर्वाचन प्रक्रिया में इन्हें नहीं रखा जाए। आगे की कार्रवाई विधानसभा करेगी।
हाईकोर्ट ने ये फैसला सुनाया है।
कांग्रेस की पूर्व विधायक बोलीं- रिटर्निंग ऑफिसर ने दिया सत्ता पक्ष के प्रत्याशी को मौका
कांग्रेस की पूर्व विधायक चंदा रानी गौर ने बताया कि राहुल सिंह लोधी ने विधानसभा चुनाव के समय दो फाॅर्म भरे थे। रिटर्निंग ऑफिसर के सामने 7 नवंबर 2018 को भरे फाॅर्म में आरएस कंस्ट्रक्शन को अपनी फर्म बताया था। आरएस कंस्ट्रक्शन के सालाना आय-व्यय का ब्यौरा भी दिया था, लेकिन 8 नवंबर 2018 को दाखिल किए गए नामांकन फाॅर्म में इन्होंने आरएस कंस्ट्रक्शन की जानकारी नहीं दी।
मामले में रिटर्निंग ऑफिसर ने पहले नामांकन फाॅर्म को स्वीकार करने के बजाए नोटिस दिया। इसके बाद राहुल सिंह ने यह जानकारी दी कि मैं आरएस कंस्ट्रक्शन में पार्टनर नहीं हूं। राहुल लोधी ने तथ्य छिपाए हैं। तत्कालीन रिटर्निंग ऑफिसर को जब कोर्ट में गवाही के लिए बुलाया गया, तो उन्होंने गलती स्वीकार की। हाईकोर्ट ने तत्कालीन रिटर्निंग ऑफिसर के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

कांग्रेस की पूर्व विधायक चंदारानी गौर ने जबलपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।
राहुल लोधी बोले- मुझे आदेश की जानकारी नहीं
इस संबंध में खरगापुर विधायक राहुल सिंह लोधी का कहना है कि हाईकोर्ट के आदेश की कॉपी अभी नहीं मिली है। आर्डर कॉपी मिलने के बाद वकील से समझकर ही कुछ बता सकूंगा।
उमा भारती के भतीजे हैं राहुल लोधी
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के बड़े भाई हरबल सिंह लोधी के छोटे बेटे राहुल सिंह लोधी खरगापुर से 2018 में पहली बार विधायक बने थे। इससे पहले 2013 में भी वे खरगापुर से ही बीजेपी के ही टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़े थे। उस चुनाव में वे कांग्रेस प्रत्याशी चंदा रानी गौर से हार गए थे। राहुल लोधी की पत्नी उमिता सिंह टीकमगढ़ जिला पंचायत की अध्यक्ष हैं।
BJP की कूट रचित राजनीति का भंडा फूटा: कांग्रेस
मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अजय सिंह यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने खरगापुर विधायक राहुल सिंह लोधी की सदस्यता रद्द की है, कोर्ट ने उनके निर्वाचन फॉर्म में जानकारी छुपाने का मामला प्रमाणित पाया गया है। उन्होंने मांग की है कि इस मामले में विधानसभा अध्यक्ष को तत्काल कार्यवाही करते हुए विधानसभा से सदस्यता रद्द करने की अधिसूचना जारी करनी चाहिए। अजय यादव ने कहा कि इस मामले से बीजेपी की कूट रचित राजनीति का भांडा फूट गया है।
पहले भी विवादों की वजह से चर्चा में रहे हैं विधायक
BJP विधायक ने तलवार से काटे 41 केक:उमा भारती के भतीजे ने 8 साल के बेटे के साथ चलाई तलवार

एमपी में सत्ताधारी दल के एक विधायक ने तलवार से केक काटे हैं। MLA ने एक नहीं, दो नहीं बल्कि लाइन से रखे 41 केक पर तलवार चलाई। इसका वीडियो सामने आया है, जिस पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। मामला टीकमगढ़ जिले के खरगापुर का है। यहां से बीजेपी विधायक और पूर्व सीएम उमा भारती के भतीजे राहुल सिंह लोधी का वीडियो सामने आया है। इसमें विधायक राहुल सिंह अपने जन्मदिन पर तलवार से केक काटते नजर आ रहे हैं। उनके समर्थक तालियां बजाकर जश्न मना रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
जिला पंचायत सदस्य को नई गाड़ी की चाबी देते दिखे राहुल सिंह

विधायक राहुल सिंह जिला पंचायत के वार्ड नंबर 17 से चुनाव जीती पुन्नी देवी कुशवाहा के पति परीक्षित कुशवाहा को नई बोलेरो गाड़ी भेंट करते नजर आए थे। इस पोस्ट के बाद कांग्रेस ने विधायक राहुल सिंह पर सदस्यों को खरीदने का आरोप लगाया था।
इसके पहले खरगापुर विधायक राहुल सिंह तब सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने अपनी पत्नी उमिता सिंह के जिला पंचायत अध्यक्ष बनने पर चुनिंदा जिला पंचायत सदस्यों को फोर व्हीलर वाहनों की चाबियां बांटी थीं। सदस्यों को गाड़ी की चाबियां बांटने की पोस्ट उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड की थी। पढ़ें पूरी खबर
खरगापुर विधायक का धमकी भरा कथित ऑडियो वायरल

टीकमगढ़ जिले में 27 और 28 जुलाई को जनपद अध्यक्ष के लिए वोटिंग होना है। इसके पहले ही नवनिर्वाचित जनपद सदस्यों की किडनैपिंग और धमकियां देने का सिलसिला शुरू हो गया है। ऐसे ही एक मामले को लेकर खरगापुर विधायक और उमा भारती के भतीजे राहुल सिंह लोधी का कथित एक ऑडियो वायरल हुआ है। इसमें वे जनपद सदस्य के परिजन को धमकी देते सुनाई दे रहे हैं। हालांकि इस ऑडियो की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। पढ़ें पूरी खबर
टीकमगढ़ विधायक के पहुंचने से पहले ही एंबुलेंस को खरगापुर विधायक ने किया रवाना

कार्यक्रम के अतिथि टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी के पहुंचने से पहले ही एंबुलेंस को खरगापुर विधायक राहुल सिंह और भाजपा जिलाध्यक्ष अमित नुना ने रवाना कर दिया।
एंबुलेंसों काे हरी झंडी दिखाने काे लेकर टीकमगढ़ में पाॅलीटिकल ड्रामा देखने काे मिला। दरअसल भोपाल से चलकर टीकमगढ़ पहुंची, एंबुलेंसों को कलेक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाना था, लेकिन कार्यक्रम के अतिथि टीकमगढ़ विधायक राकेश गिरी के पहुंचने के पहले ही सभी एंबुलेंस को खरगापुर विधायक राहुल सिंह और भाजपा जिलाध्यक्ष अमित नुना ने 11 बजकर 15 मिनट पर हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया। पढ़ें पूरी खबर
Source link