मध्यप्रदेश

289 Trees Containing 358 Kg Of Ganja Seized In Chhatarpur – Amar Ujala Hindi News Live

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, छतरपुर
Published by: शबाहत हुसैन

Updated Sun, 22 Sep 2024 07:35 PM IST

Chhatarpur: विगत रात्रि थाना चंदला क्षेत्र के ग्राम सराई के पृथक पृथक खेतों में अवैध मादक पदार्थ गांजा के पेड़ होने की सूचना प्राप्त हुई। थाना चंदला पुलिस ग्राम सराई पहुंची। खेतों में अवैध मादक पदार्थ गांजा के छोटे बड़े पेड़ पौधे जब्त किए हैं। 

 




मामले की जांच में जुटी पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

Trending Videos



विस्तार


जिले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 358 किलो गांजे के 289 पेड़ जब्त किये है। छतरपुर पुलिस ने बताया कि कमल सिंह की रखवाली वाले खेत से गांजा के कुल छोटे बड़े 101 नग पेड़ मिले है। वहीं अतुल सिंह की रखवाली वाले खेत से गांजा के कुल छोटे बड़े 127 नग पेड़ मिले तथा कुलदीप सिंह की रखवाली वाले खेत से गांजा के कुल छोटे बड़े 61 नग पेड़ मिले हैं। कुल छोटे बड़े पेड़ 289 नग कुल मादक पदार्थ का वजन करीब 358 किलोग्राम एवं कीमत करीबन 20 लाख रूपये जप्त किया गया।

Trending Videos

पुलिस ने कमल सिंह बनाफर पिता कामता सिंह उम्र 33 साल, अतुल सिंह पिता शिव बालक सिंह उम्र 30 साल एवं कुलदीप सिह पिता इंद्रपाल सिह उम्र 36 साल तीनों निवासी ग्राम सराई थाना चंदला जिला छतरपुर को गिरफ्तार कर अभिरक्षा में लिया है। आरोपियों के विरुद्ध थाना चंदला में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। विधिवत कार्रवाई कर अभियुक्तों को न्यायालय पेश किया जा रहा है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!