अजब गजब

VIDEO: फिर से बाइडेन की चली गई याददाश्त? मंच पर पीएम मोदी का परिचय देना भूले, पूछा ‘अगला कौन?’

Image Source : PTI
जो बाइडेन के साथ पीएम मोदी

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की याददाश्त को लेकर एक बार फिर से सवाल उठाए जा रहे हैं। उनके साथ एक और भूलने वाली घटना घटी, जब उन्होंने रविवार सुबह डेलावेयर में क्वाड नेताओं के साथ मंच साझा किया। इस कार्यक्रम में, बाइडेन, पीएम मोदी, ऑस्ट्रेलियाई प्रधान मंत्री एंथनी अल्बनीस और जापान के फुमियो किशिदा ने इंडो-पैसिफिक में कैंसर के बोझ को कम करने के लिए कैंसर मूनशॉट पहल की शुरुआत की। इस दौरान स्टेज पर अचानक जो बाइडेन ने पीएम मोदी का परिचय कराते हुए कहा, “मैं आगे किसका परिचय करा रहा हूँ?” फिर जो बाइडेन ने पूछा, “अगला कौन है?”

कैंसर मूनशॉट पहल के बारे में बोलने के बाद, बाइडेन को मंच पर पीएम मोदी का परिचय कराना था। लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति लड़खड़ा गए और अपने अगले कदम को लेकर असमंजस में दिखे। जब प्रधानमंत्री मोदी अपने संबोधन के लिए आगे आए तो कार्यक्रम के संचालक ने उनके नाम की घोषणा की।

देखें वीडियो

हाल के वर्षों में, जो बाइडेन के पास सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान ठंड लगने और अपने शब्दों पर लड़खड़ाने की घटनाएं हुई हैं, जिससे 81 वर्षीय राष्ट्रपति की मानसिक स्थिति को लेकर चिंता बढ़ गई है। इस साल जुलाई में, जो बाइडेन ने वाशिंगटन में नाटो शिखर सम्मेलन में भाग लिया, जहां उन्होंने गलती से यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन कह दिया।

फिर इसी साल रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप के साथ पहली राष्ट्रपति बहस के दौरान बाइडेन के प्रदर्शन की भी जांच की गई क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति कई मौकों पर हकलाने और लड़खड़ाने लगे थे। बहस ने दोबारा चुनाव लड़ने की उनकी क्षमता पर गंभीर सवाल उठाए, जिसके कारण अंततः उन्हें राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ से हटना पड़ा।

इससे पहले जी7 सम्मेलन के दौरान बाइडेन जब इटली पहुंचे तो उन्होंने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी को थोड़े अलग अंदाज़ में सैल्यूट किया। इसके बाद फोटो सेशन के दौरान वे ग्रुप से अचानक दूर हो गए। मेलोनी से मुलाकात के वीडियो में बाइडेन मेलोनी से मिलकर धीरे-धीरे मंच पर चलते हुए दिखे फिर पहले दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाया और कुछ समय तक बात की। इसके बाद बाइडेन अपना हाथ माथे पर रखा और मेलोनी को सैल्यूट करने के बाद वे धीरे-धीरे मंच से चले गए।

देखें वीडियो

इसी दौरान एक अन्य इवेंट में जब एक पैराग्लाइडर उतरा तो सभी नेताओं ने ताली बजाकर उसका स्वागत किया और साथ खड़े दिखे। इस दौरान बाइडेन अन्य दिशा में मुस्कुराते और धीरे-धीरे चलते दिखाई दिए। कुछ दूर चलकर उन्होंने किसी को  थंब्स अप भी दिया। लेकिन जैसे ही कैमरा उनकी तरफ घूमा तो दिखा कि वहां तो कोई है ही नहीं। बाकी लीडर्स भी बाइडेन की ओर देखने लगे। इतने में जॉर्जिया मेलोनी उनका हाथ पकड़कर उन्हें बाकी नेताओं की तरफ लाती दिखीं।

देखें वीडियो

 बाइडेन कम से कम छह बार गलती से हैरिस को राष्ट्रपति कह चुके हैं और एक वीडियो में बाइडन स्टेज पर एक महिला की तरफ जाते हुए दिख रहे हैं। इसी समय उनकी पत्नी जिल आकर उनको रोकती हैं और माइक की तरफ जाने को कहती हैं। वीडियो शेयर करते हुए दावा किया गया है कि इस महिला को बाइडन पहचान नहीं पाए थे, वो इस महिला को अपनी पत्नी जिल समझ बैठे थे और स्टेज पर ही किस करने वाले थे।

Latest World News




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!