देश/विदेश

‘जितनी गालियां देनी है दो, लेकिन..’ खड़गे की विवादित टिप्पणी पर गृह मंत्री अमित शाह का करारा जवाब

हाइलाइट्स

अमित शाह बोले- ये डबल इंजन और रिवर्स गियर की सरकार के बीच चुनाव
कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार तुष्टिकरण वोट बैंक की गारंटी है
धारा 370 गोद में खिला रही थी कांग्रेस, हमने हटा दी: अमित शाह

हावेरी (कर्नाटक). कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज होने लगी है. गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. वहीं शुक्रवार को कर्नाटक में एक जनसभा को समबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा, ‘मोदी को गालियां देने से इनका भला नहीं होगा. ये लोग पीएम मोदी को जितनी ज्यादा गाली देंगे, उतना ही कमल खिलेगा.’

अक्की अलूर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, पीएम मोदी की विश्व भर में वाह वाह होती है और कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे प्रधानमंत्री मोदी की तुलना जहरीले सांप से करते हैं. कभी ये कांग्रेस वाले कहते हैं कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी. सोनिया गांधी कहती हैं कि पीएम मोदी मौत के सौदागर हैं. प्रियंका गांधी उन्हें नीच जाति के लोग कहती हैं. कांग्रेस वालों की मति मारी गई है. ये लोग पीएम मोदी को जितनी ज्यादा गाली देंगे, उतना ही कमल खिलेगा’

ये डबल इंजन और रिवर्स गियर की सरकार के बीच चुनाव
अमित शाह ने कहा, जेडीएस कांग्रेस की बी टीम है जो भी जीतेंगे कांग्रेस की गोद में बैठ जायेंगे. यह डबल इंजन और रिवर्स गियर की सरकार के बीच चुनाव हैं. PFI पर जो रोक लगाई है अब उनके बचे हुए चट्टे-बट्टों पर भी लगाम लगाएंगे. उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी PFI पर कार्रवाई नहीं करती है. वोट बैंक की लालच में कोई कठोर कदम नहीं उठाती थी. उरी पर पाकिस्तान के आतंकवादियों ने हमला किया उन्हें लगा मौनी बाबा की तरह प्रधानमंत्री हैं, लेकिन दस दिन के अंदर ही सर्जिकल स्ट्राइक कर दी.

कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार तुष्टिकरण वोट बैंक की गारंटी है
कांग्रेस के चुनावी वादों पर अमित शाह ने कहा, धूल चेहरे पर है आईने पर नहीं है. चेहरा साफ कर लो. जिसकी स्वयं की आबरू नहीं बची हो उसकी गारंटी कौन मानेगा. कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार तुष्टिकरण वोट बैंक की गारंटी है. बाबा साहेब ने संविधान में कहा था की रिजर्वेशन पिछड़े को, आदिवासी और दलितों को मिलना चाहिए और यह मुस्लिमों को दे रहे हैं. इसे हमने खत्म कर दिया.

धारा 370 गोद में खिला रही थी कांग्रेस, हमने हटा दी: अमित शाह
उन्होंने कहा, डीके शिवकुमार कहते हैं की हम आएंगे तो रिजर्वेशन वापस लाएंगे. अरे मैं आपको बताता हूं कि आप आएंगे ही नहीं. धारा 370 को कांग्रेस गोदी में खिला रही थी. आपने मोदी जी को दोबारा पीएम बनाया और 5 अगस्त 2019 को हमने इसे हटा दिया. मैं जब बिल लेकर गया ये लोग कह रहे थे मत हटाओ खून की नदियां बह जाएंगी, लेकिन एक कंकर तक नहीं उछला.

Tags: Amit shah, Karnataka Assembly Election 2023, Mallikarjun kharge


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!