A youth was arrested on suspicion of theft | चोरी के संदेह में एक युवक को पकड़ा: पुलिस की मदद के लिए दिया इनाम, संदिग्ध युवक से हो रही पूछताछ – Niwari News

निवाड़ी के वार्ड नंबर 3 में चोरी के संदेह पर रविवार को एक व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस युवक से पूछताछ में जुटी है।
.
जानकारी के मुताबिक, निवाड़ी के वार्ड नंबर-3 में रहने वाले नाथूराम ने एक व्यक्ति को पकड़ा। लोगों ने युवक पर चोर होने का संदेह जाहिर किया है। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त व्यक्ति के साथ और भी लोग थे, जो मौका पाकर वहां से भाग निकले। इनके पास से एक बैग भी मिला है, जिससे लोगों को संदेह हुआ कि ये लोग कहीं से चोरी की घटना के बाद सुबह के समय वहां से निकल रहे थे।
इसी दौरान वार्ड नंबर-3 में रहने वाले नाथूराम कुशवाहा को संदेह हुआ। उन्होंने इसमें से एक व्यक्ति को पकड़ लिया। इसके बाद निवाड़ी पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और व्यक्ति को पकड़कर थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक युवक से पूछताछ की जा रही है, जिसमें बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है। वहीं पुलिस ने नाथूराम कुशवाहा को पुलिस की मदद करने के लिए इनाम भी दिया है।
Source link