उप सरपंच पत्नी से दुखी हुआ पति, फेसबुक पर बयां की दास्तां और दुनिया को कह दिया अलविदा, सन्न रह गए लोग

दौसा. दौसा जिले के पापाड़दा थाना इलाके में एक युवक ने पत्नी से परेशान होकर सुसाइड कर लिया. मृतक की पत्नी उप सरपंच है. युवक ने सुसाइड से पहले सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर अपनी दास्तां बताई. उसने अपनी मौत के लिए पत्नी और ससुराल वालों को दोषी ठहराया है. पुलिस ने शव को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. बाद में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया.
पुलिस के अनुसार सोमवार को सुबह सूचना मिली की हापावास चौराहे के समीप एक व्यक्ति ने पेड़ पर रस्सी के सहारे फंदा लगाकर जान दे दी. सुसाइड की सूचना पर तत्काल पापड़दा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. वहां पेड़ पर रस्सी के सहारे एक युवक का शव लटका हुआ था. इस पर थाना पुलिस ने उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी. बाद में शव को पेड़ से नीचे उतारा और उसे जिला अस्पताल में रखवाया गया. वहां उसका मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया.
पुलिस ने बताया कि मृतक व्यक्ति की शिनाख्त बनवारी प्रजापत के रूप में हुई है. बनवारी प्रजापत की पत्नी रसाल देवी दौसा जिले के खवारावजी ग्राम पंचायत की उप सरपंच है. सुसाइड से पहले मृतक बनवारी प्रजापत ने फेसबुक पर स्टोरी भी लगाई. अपनी स्टोरी में उसने लिखा कि उसकी मौत का जिम्मेदार उसकी पत्नी और ससुराल पक्ष के लोग हैं.
मृतक युवक ने सुसाइड से पहले फेसबुक पर लिखा कि मैं आज फांसी लगाकर सुसाइड कर रहा हूं. इसमें मेरे घर वालों का कोई मैटर नहीं है. मेरी घरवाली रसाल ने मुझे बहुत ज्यादा परेशान कर रखा है. मेरे ससुराल वालों ने भी बहुत दुखी कर रखा है. रोज गाली गलौज करते हैं. गोपाल, जगदी, महेंद्र, प्रेमदेवी और मेरी घरवाली आए दिन झगड़ा करती है. इसलिए मैं फांसी लगा रहा हूं.
इस पूरे मामले में दौसा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल का कहना है कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा दिया है. प्रारंभिक जांच में गृह क्लेश का मामला सामने आया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है. यह गृह क्लेश किस बात को लेकर था इसका पता लगाया जा रहा है.
.
Tags: Dausa news, Rajasthan news, Suicide Case
FIRST PUBLISHED : March 11, 2024, 17:17 IST
Source link