पैसा सिर्फ बचाओ नहीं बढ़ाओ भी, 12,500 रुपये का निवेश बना देगा करोड़पति, क्या है ये स्कीम

हाइलाइट्स
लंबी अवधि के निवेश के लिए पीपीएफ को काफ़ी सुरक्षित माना जाता है.
पीपीएफ स्कीम के तहत फिलहाल 7.1 फीसदी की दर से कंपाउंड ब्याज दिया जा रहा है.
पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में किए गए निवेश पर आपको सरकारी गारंटी मिलती है.
नई दिल्ली. अगर आप निवेश के लिए किसी ऐसी स्कीम की तलाश कर रहे हैं जो आपको करोड़पति बना दे तो यह खबर आपके काम आ सकती है. आज हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बता रहे हैं जो लंबी अवधि में आपको करोड़पति बना सकती है. दरअसल, हम पीपीएफ यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम के बारे में बात कर रहे हैं.
लंबी अवधि के निवेश के लिए पीपीएफ को काफ़ी सुरक्षित माना जाता है. इस स्कीम में आपको गारंटीड रिटर्न तो मिलता ही है साथ ही मैच्योरिटी के समय टैक्स में भी छूट मिलती है. इस स्कीम के तहत फिलहाल 7.1 फीसदी की दर से कंपाउंड ब्याज दिया जा रहा है. आइए जानते हैं इसमें निवेश करने पर आपको क्या-क्या फायदे मिलेंगे.
ये भी पढ़ें – ये है केंद्र सरकार की सबसे सस्ती स्कीम, जिस पर मिलती है पूरे 2 लाख की सुविधा
पीपीएफ स्कीम पर सरकार देती है गारंटी
पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में किए गए निवेश पर आपको सरकारी गारंटी मिलती है. पीपीएफ को पूरी तरह केंद्र सरकार की ओर से रेगुलेट किया जाता है और इस पर ब्याज भी सरकार ही तय करती है. इसका मतलब यह है कि इस स्कीम में निवेश करने पर आपका पैसा बिलकुल सुरक्षित रहेगा और मैच्योरिटी के समय आपको गारंटीड रिटर्न मिलेगा.
कोई भी कर सकता है निवेश
पीपीएफ स्कीम में हर कोई निवेश कर सकता है. इसमें आप सिर्फ 500 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या बैंक में जाकर पीपीएफ अकाउंट ओपन करवा सकते हैं. अपने पीपीएफ अकाउंट में आप एक वित्त वर्ष में अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. वहीं अकाउंट को एक्टिव रखने के लिए कम से कम 500 रुपये सालाना जमा करने होते हैं.
जमा राशि पर लोन और टैक्स में छूट सहित कई फायदे
आप अपने पीपीएफ अकाउंट में जमा राशि पर लोन भी ले सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपका अकाउंट कम से कम 5 साल पुराना होना चाहिए. वहीं इसमें EEE श्रेणी के तहत टैक्स में भी छूट मिलती है. यानी पीपीएफ फंड में निवेश की गई राशि पर आपको ब्याज मिलेगा और उस पर आपको किसी भी तरह का टैक्स नहीं देना पड़ेगा. इसके अलावा पीपीएफ अकाउंट की एक खासियत ये है कि इसे किसी भी कोर्ट के आदेश, लोन या किसी और देनदारी के लिए जब्त नहीं किया जा सकता है.
पीपीएफ में निवेश कर ऐसे बन सकते हैं करोड़पति
अगर आप पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम में निवेश करके करोड़पति बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इस फंड में सालाना डेढ़ लाख रुपये यानी हर महीने कम से कम 12,500 रुपये का निवेश करना होगा. इस तरह जब आप 25 साल तक लगातार इसमें निवेश करते हैं तो जमा राशि पर कंपाउंड ब्याज मिलाकर आपको मैच्योरिटी के समय एक करोड़ से भी ज्यादा राशि मिलेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news, Business news in hindi, Investment, PPF, PPF account, Provident Fund
FIRST PUBLISHED : January 14, 2023, 11:37 IST
Source link