जिला संयोजक ने किया छात्रावास का निरीक्षण

बड़ामलहरा। शासकीय कन्या उत्कृष्ट छात्रावास का आदिम जाति जनजातीय कल्याण विभाग की जिला संयोजक प्रियंका राय ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया। जिला संयोजक ने छात्रावास में निवासरत छात्राओं के कमरे, वॉशरूम, कोचिंग रूम तथा किचिन रूम व छात्रावास परिसर का निरीक्षण किया साथ ही छात्राओं को मिलने वाले मीनू अनुसार नाश्ता, भोजन व अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। छात्रावास की व्यवस्थाओं पर सन्तोष व्यक्त करते हुए अधीक्षिका सावित्री अहिरवार से पुराने हो चुके छात्रावास भवन की मरम्मत कराए जाने को कहा। पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने जिले के सभी छात्रावासों की व्यवस्था सुचारू रूप से चलाये जाने, छात्र छात्राओं को शासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं का पूरा लाभ मिलने, छात्राओं व अधीक्षकों के बीच परस्पर तालमेल, सकारात्मक सार्थक सुझाव के उद्देश्य को लेकर छात्रावास निरीक्षण समिति के गठन की जानकारी दी। बड़ामलहरा कन्या माध्यमिक छात्रावास में एक भी छात्रा द्वारा एडमिशन न लेने पर जांच कराकर दोषी अधीक्षक पर कार्यवाही किये जाने के संकेत दिए। निरीक्षण के दौरान उनके साथ अधीक्षक जीडी सोनकिया, आशीष शुक्ला, सावित्री अहिरवार, रत्नेश अहिरवार मौजूद रहे।