PM Modi US Visit: पीएम मोदी से पहले गले मिले, फिर हाथ थाम घर के अंदर ले गए राष्ट्रपति जो बाइडन, किया ग्रैंड वेलकम – Prime Minister Narendra Modi America Visit Live President Joe Biden Grand Welcome Bilateral talk QUAD Summit

विलमिंगटन (अमेरिका). प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को QUAD शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका पहुंचे. शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने से पहले पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात की है. इस दौरान राष्ट्रपति बाइडन ने खुद पीएम मोदी का वेलकम किया. बाइडन ने पीएम मोदी को पहले गले से लगाया फिर उनका हाथ पकड़ कर उन्हें अपने घर के अंदर ले गए. दोनों नेताओं के बीच रूस-यूक्रेन संघर्ष सहित कई मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है. डेलावेयर के विलमिंगटन में स्थित बाइडन के आवास पर बैठक के दौरान दोनों नेता स्ट्रैटजिक रिलेशन को और मजबूत करने के तरीकों पर भी चर्चा करेंगे.
अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवन के अनुसार, द्विपक्षीय बैठक में युद्ध और मोदी की हालिया यूक्रेन यात्रा पर प्रमुखता से चर्चा होने की उम्मीद है. अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पहुंचे पीएम मोदी ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे. दोनों नेता क्वाड शिखर सम्मेलन के शिरकत करने के लिए यहां आए हैं. पीएम मोदी ने अमेरिका के लिए रवाना होने से पहले दिल्ली में अपने वक्तव्य में कहा था, ‘राष्ट्रपति बाइडन के साथ मेरी बैठक हमें अपने लोगों के लाभ और वैश्विक भलाई के लिए भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और गहरा करने के लिए, नए तरीकों की समीक्षा करने और उनकी पहचान करने का मौका देगी.’
FIRST PUBLISHED : September 21, 2024, 23:44 IST
Source link