देश/विदेश

डूसू चुनाव के लिए ABVP ने जारी किया घोषणापत्र, 5P मॉडल पर करेगी काम, महिला सुरक्षा और फ्री वाई-फाई भी शामिल

ABVP Manifesto for DUSU Elections 2024: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव (डूसू) में 5-पी मॉडल (प्रवेश, परिसर, पाठ्यक्रम, परीक्षा, परिणाम) आधारित घोषणा पत्र जारी किया है. एबीवीपी का दावा है कि इस घोषणा पत्र को 5 हजार से अधिक विद्यार्थियों के सुझावों से शामिल किया गया है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल, राष्ट्रीय मंत्री शिवांगी खरवाल, अभाविप दिल्ली के प्रदेश मंत्री हर्ष अत्री, डूसू अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ऋषभ चौधरी, उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह, सचिव पद प्रत्याशी मित्रवृंदा करनवाल और ज्वाइंट सचिव पद के प्रत्याशी अमन कपासिया इस दौरान मौजूद रहे.

5P मॉडल पर चुनाव लड़ेगी एबीवीपी
इस मौके पर एबीवीपी राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि विद्यार्थी परिषद का घोषणा पत्र डीयू छात्रों के वास्तविक मुद्दों को रेखांकित करने वाला है. आधारभूत ढांचे के वर्तमान की आवश्यकताओं अनुरूप विकास के साथ, नए छात्रावास के निर्माण, दिव्यांग तथा छात्राओं के मुद्दों को अभाविप के घोषणा पत्र में प्रमुखता से स्थान मिला है.

DUSU Election 2024: ABVP ने डूसू पैनल की घोषणा, ये चेहरे होंगे अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और ज्वाइंट सेक्रेटरी पद के उम्मीदवार

लेडीज मुद्दे प्राथमिकता में
बता दें कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा डूसू के जारी किए गए घोषणा पत्र में पीजी के विद्यार्थियों के लिए एक कोर्स-एक शुल्क, आंतरिक शिकायक समिति तथा क्रियाशील लैंगिक संवेदीकरण सेल का प्रत्येक कॉलेज में गठन, स्त्रीविषय विशेषज्ञ तथा मनोवैज्ञानिक परामर्शदाता की उपलब्धता, पीजी छात्रावासों हेतु एकीकृत आवंटन प्रक्रिया, केंद्रीय तथा कॉलेज प्लेसमेंट सेल हेतु कोर्डिनेटर की नियुक्ति सहित कई बातों को प्रमुखता से शामिल किया गया है.

वर्कशॉप और इंटर्नशिप पर जोर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पैनल से डूसू में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ऋषभ चौधरी ने कहा एबीवीपी प्रबल और सक्षम नेतृत्व वाला डूसू हमेशा डीयू स्टूडेंट्स का भरोसा रहा है. इस बार प्लेसमेंट सेल के माध्यम से रोजगार मेला जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर हम कार्य करेंगे. वहीं, उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह ने कहा कि कैंपस में पढ़ रहे विद्याथियों के लिए इंटर्नशिप, वर्कशॉप, उद्योगोन्मुख पाठ्यक्रमों के लिए छात्रों की आवाज उठाएंगे.

कैंपस में लगेगा रोजगार मेला
सचिव पद की प्रत्याशी मित्रवृंदा करनवाल ने कहा कि महिला सशक्तीकरण के साथ-साथ प्रत्येक कॉलेज में महिला छात्रावास की उपलब्धता, नए छात्रावासों का निर्माण, कार्यात्मक आंतरिक सुरक्षा समिति (ICC) का गठन, सेनेटरी नेपकिन वेंडिंग और भस्मक मशीनों की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे. वहीं, डूसू में संयुक्त-सचिव पद के प्रत्याशी अमन कपसिया ने कहा कि छात्र हितों के लिए काम करेंगे. SC/ST/OBC विद्यार्थियों की छात्रवृति में बढ़ोत्तरी के साथ महंगाई भत्ते को लेकर विद्यार्थियों और विश्वविद्यालय की छवि को और सशक्त बनने का कार्य करेंगे.

Tags: Delhi University


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!