भोले शंकर का अभिषेक कर अर्पित करेंगे त्रिशूल; महाराष्ट्र से पहुंचे हजारों श्रद्धालु | Trishul will be offered after anointing Bhole Shankar; Thousands of devotees arrived from Maharashtra

पिपरिया26 मिनट पहले
महादेव की नगरी पचमढ़ी में शनिवार को महाशिवरात्रि पर भोले शंकर का अभिषेक होगा। मेले में शुक्रवार को हजारों की संख्या में भक्त पहुंच चुके हैं। कलेक्टर नीरज सिंह, एसपी गुरुकरण सिंह मेले में मौजूद रहेंगे। महाशिवरात्रि मेले की सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं। अधीनस्थ स्टाफ को मेले की गतिविधि पर नजर रखने निर्देशित किया है।
महाराष्ट्र प्रांत से बड़ी संख्या में शिव भक्तों ने शुक्रवार को ही आम दर्ज करा दी है। चौरागढ़ मंदिर परिसर में भक्तों की कतार लगी है। पचमढ़ी में हजारों श्रद्धालुओं ने डेरा डाल रखा है। भक्तों के आने का क्रम जारी है। यहां नागपुर, अमरावती, अकोला, भुसावल, चन्द्रपुर के अलावा बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा की ओर से हजारों श्रद्धालुओं ने चौरागढ़, बड़ा महादेव भूरा भगत, नांदिया, गुप्त महादेव, जटाशंकर आदि स्थानों के दर्शन किए। शनिवार को महाशिवरात्रि पर भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करेंगे। मेले में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, साडा सहित विभागों के अधिकारियों नेव्यापक तैयारियां कर रखी हैं।
मेला में किए गए व्यापक प्रबंध
मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रशासन स्तर से व्यापक इंतजाम किए गए हैं। जिसमें पेयजल, स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक दवाएं, मेला क्षेत्र में रखी गई है। बिजली एवं साफ-सफाई के अलावा श्रृद्धालुओं को ठहरने के लिए टेंट लगाए गए हैं। प्रशासन द्वारा की गई है। प्रत्येक मेला प्वाइंट स्थान सेक्टर मजिस्ट्रेट, चिकित्सक, लोक स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी तैनात हैं।
Source link