ओडिशा से आ रहा था माल, रेलवे स्टेशन के बाहर बैठा था शिकारी, ट्रेन से उतरते ही ली तलाशी, मिला बर्बादी का सामान – drug consignment coming from odisha delhi crime branch team outside railway station 3 peddlers arrested 41 kilogram marijuana seized shocking news

नई दिल्ली. इंडियन रेलवे अपने नेटवर्क को सुरक्षित बनाने के लिए लगातार कोशिश करता रहता है. सिस्टम को अपग्रेड करने के साथ स्टेट पुलिस और अन्य सिक्योरिटी एजेंसी के साथ भी कोऑर्डिनेट किया जाता है. इस पूरी कवायद के पीछे क्रिमिनल्स के साथ ही स्मग्लर्स पर नकेल कसना प्रमुख उद्देश्य है. रेलवे और स्थानीय पुलिस के बीच सहयोग का एक और नमूना देखने को मिला है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बड़ी सफलता हासिल की है. क्राइम ब्रांच की टीम ने एक महिला और एक पुरुष के साथ ही एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है. इनके पास से तकरीबन 42 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया है.
जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ड्रग तस्करों के एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए एक महिला और एक किशोरी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस के अफसरों ने इस बारे में जानकारी दी है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने 41.5 किलोग्राम मारिजुआना (गांजा) बरामद किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 20.75 लाख रुपये आंकी गई है. उन्होंने बताया कि ड्रग की यह खेप ओडिशा से दिल्ली तक ट्रेन के जरिए लाई गई थी.
रेलवे स्टेशन पर इंतजार कर रही थी टीम
DCP (क्राइम) सतीश कुमार ने बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचान अनीता (45), अमन राणा (26) एवं एक नाबालिग लड़की के तौर पर की गई है.उन्होंने आगे बताया कि इन लोगों को गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुये शकूर बस्ती रेलवे स्टेशन के पास से पकड़ा गया. DCP बताया कि पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस अब यह जानने में जुटी है कि ड्रग रैकेट चलाने वाले गिरोह का सरगना कौन है और इसके तार कहां-कहां से जुड़े हैं.
961 ड्रग तस्कर गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने बताया कि साल 2024 में अब तक 961 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इनके कब्जे से हेरोइन, स्मैक, कोकीन, गांजा, अफीम, चरस और पोस्त जैसे नशीले पदार्थ भारी मात्रा में बरामद हुए हैं. पुलिस के इस अभियान का मकसद ड्रग तस्करी पर लगाम लगाना है. इसके तहत छोटे और बड़े दोनों तरह के तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है. पुलिस की इस छापेमारी के बाद राजधानी के ड्रग तस्करों में दहशत का माहौल है.
(इनपुट: भाषा)
Tags: Crime News, Delhi news, Drug Smuggling, National News
FIRST PUBLISHED : September 21, 2024, 19:35 IST
Source link