मध्यप्रदेश

Panchmukhi Hanuman Temple Durga Festival Committee Meeting | पंचमुखी हनुमान मंदिर दुर्गा उत्सव समिति की बैठक: दुर्गा उत्सव धूमधाम से मनाने का निर्णय, कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार – Sehore News


श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर समिति के संरक्षक और पूर्व विधायक रमेश सक्सेना के पवन कुंज स्थित आवास पर दुर्गा उत्सव को लेकर बैठक हुई। जिसमें दुर्गा पूजा के दौरान होने वाले कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार की।

.

इस बैठक में आए समिति के सदस्यों ने सबसे पहले मां दुर्गा और श्री पंचमुखी हनुमान के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित किया। इसके बाद सक्सेना के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली गई। फिर पंचमुखी हनुमान मंदिर पर आगामी दुर्गा उत्सव को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। जिसमें घट स्थापना उपरांत मंदिर समिति के सदस्य ने प्रतिदिन नव पारायण का पाठ, सुंदरकांड का पाठ, भजन संध्या, कन्याओं और माता बहनों द्वारा गरबा आदि और कार्यक्रम संपन्न करने का निर्णय लिया गया।

पंचमुखी हनुमान मंदिर पर संरक्षक रमेश सक्सेना के मार्गदर्शन में यह 35 वर्ष का सफल आयोजन होने जा रहा है। जिसमें प्रमुख रूप से मंदिर समिति के सह संरक्षक तरुण गोसाई, अशोक राजपूत, मंदिर के पुजारी पंडित अरुण जोशी, विनय सक्सेना, पूर्व पार्षद माखन परमार, विशाल परदेशी, पूर्व पार्षद महेंद्र सिंह वर्मा, सौरभ शर्मा, नीरज मेवाड़ा, अशोक पहलवान, गिरीश मेहता, नितेश सेन, शुभम मालवीय, आशीष कुशवाहा, प्रदीप गांठे, राहुल दांगी दीपक तात्या सहित पंचमुखी हनुमान मंदिर और मानस मंडल के सभी सदस्य उपस्थित रहे।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!