देश/विदेश

NEET Story: नवोदय विद्यालय से स्कूलिंग, नीट यूजी में नंबर 1 रैंक, डॉक्टर बनने का सपना ऐसे किया पूरा

NEET Success Story: डॉक्टर बनने का सपना देख रहे युवाओं को दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा में शुमार नीट की परीक्षा को पास करना होता है. इसे मेडिकल की पढ़ाई करने वालों के लिए एंट्री गेट भी कहा जाता है. बिना इस गेट को पार किए डॉक्टर बनने की ख्वाहिश पूरी नहीं हो सकती है. कई ऐसे लोग भी हैं, जो नीट यूजी की परीक्षा करने के साथ ही टॉपर भी रहे हैं. ऐसे ही कहानी एक लड़की है, जिन्होंने नीट यूजी की परीक्षा को पास करने के टॉपर रही हैं. इनका नाम कल्पना कुमारी (Kalpana Kumari) है.

नीट में हासिल की 720 में 691 अंक
कल्पना (Kalpana Kumari) बिहार के शिवहर जिले से ताल्लुक रखते हैं. वह नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) 2018 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए टॉप किया है. इस परीक्षा का उद्देश्य मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सों में प्रवेश प्रदान करना है. कल्पना ने 720 में से 691 अंक प्राप्त किए, जिसमें बायोलॉजी में 360, फिजिक्स में 171 और केमेस्ट्री में 160 अंक शामिल हैं. उन्होंने 99.99 प्रतिशत अंक हासिल कर बिहार से केवल एकमात्र उम्मीदवार के रूप में टॉप 50 में जगह बनाई.

नवोदय विद्यालय से की स्कूलिंग
नीट यूजी टॉपर रही कल्पना (Kalpana Kumari) ने वर्ष 2016 में नवोदय विद्यालय से 10 सीजीपीए के साथ कक्षा 10वीं की पढ़ाई पूरी की हैं. कल्पना के लिए यह एक सपने के सच होने जैसा था. वह औसतन 13 घंटे प्रतिदिन पढ़ाई करती थी. वह एम्स या मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से MBBS की पढ़ाई करना चाहती थी. कल्पना के पिता राकेश मिश्रा, जो जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, सीतामढ़ी में लेक्चरर हैं. उनकी मां, ममता कुमारी, जो एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं.

दिल्ली में रहकर की तैयारी
कल्पना (Kalpana Kumari) कक्षा 12वीं की परीक्षा के बाद मेडिकल परीक्षा की तैयारी के लिए दिल्ली गई थी. उनकी बड़ी बहन, भारती कुमारी, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, पटना से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुकी हैं. वहीं उनके बड़े भाई, प्रणय प्रताप, आईआईटी, गुवाहाटी में बीटेक की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें…
NDA के रहे छात्र, 5000 घंटे से अधिक फ्लाइंग करने का अनुभव, अब संभालेंगे वायुसेना की कमान
Railway में सरकारी नौकरी की भरमार, 12वीं पास के लिए बेहतरीन मौका, 21000 से अधिक है सैलरी

Tags: NEET, Neet exam, NEET Topper, Success Story


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!