Samastipur News: दाह संस्कार में गए थे गांव के लोग, तभी हुई फायरिंग और मुखिया के सीने में उतार दी गोली, हंगामा और NH 322 जाम, एक गिरफ्तार

मुखिया नारायण शर्मा हत्याकांड को लेकर आक्रोशित गांववालों का प्रदर्शन. समस्तीपुर पुलिस ने आरोप में पूर्व नक्सली राकेश सहनी को किया गिरफ्तार.
समस्तीपुर. बिहार में समस्तीपुर के हलइ थाना क्षेत्र डिहिया पुल के निकट वनवीरा पंचायत के मुखिया और मोड़वा प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष नारायण शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के विरोध में आकर्षित परिजनों और ग्रामीणों ने NH 322 जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया. हालांकि, समस्तीपुर पुलिस ने इस हत्याकांड में आरोपी एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य बदमाशों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. इस बीच पुलिस ने यह भी बताया है कि पकड़े गए आरोपी का नक्सल से जुड़ा आपराधिक इतिहास भी है.
घटना के संदर्भ में मृतक के परिजनों एवं गांववालों ने बताया कि गांव का एक व्यक्ति जो आग में झुलस गये थे, जिससे उसकी मौत इलाज के दौरान पटना में हो गई थी. उनका शव गांव में आने के बाद मुखिया नारायण शर्मा एवं अन्य ग्रामीण उसके दाह संस्कार में शामिल होने के लिए गए हुए थे. इसी दौरान तीन चार की संख्या में आये बदमाशों में से एक अपराधिक प्रवृत्ति के युवक राकेश सहनी ने अचानक फायरिंग कर मुखिया को निशाना बनाकर शुरू कर दिया गया. इसमें एक गोली मुखिया नारायण शर्मा के सीने में जाकर लग गई. परिजनों ने इलाज के लिए समस्तीपुर के एक निजी अस्पताल में लाया, जहां चिकित्सकों के द्वारा उसे मृत्यु घोषित कर दिया.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पटोरी डीएसपी और हलइ थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने घटनास्थल से जिस पिस्टल से हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया उसे भी बरामद किया है. हत्या की इस वारदात को किस वजह से अंजाम दिया गया है यह साफ नहीं हो पाया है. हालांकि, इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी राकेश सहनी को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा छापेमारी की जा रही है.
गिरफ्तार किए गए आरोपी राकेश सहनी के संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक, वह पूर्व में MCC नक्सली संगठन से जुड़ा हुआ था और कुछ साल पूर्व आत्म समर्पण कर मुख्यधारा में जुड़ा था. इस मामले में समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि मुखिया नारायण शर्मा और हत्याकांड के आरोपी सभी एक ही जगह कार्यक्रम में गए हुए थे और इसी दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई.
समस्तीपुर एसपी ने बताया कि घटना से संबंधित मुख्य आरोपी को वैशाली जिला से गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही बताया कि आरोपी का आपराधिक इतिहास भी है. एसपी ने कहा कि जब आरोपी को न्यायालय में भेजा जाएगा तो न्यायालय के समक्ष उसके अपराधी के इतिहास को भी प्रस्तुत किया जाएगा. बहरहाल, दिनदहाड़े मुखिया संघ की हत्या से समस्तीपुर में हड़कंप है और जिले के जनप्रतिनिधियों में रोष है.
Tags: Bihar crime news, Bihar News, Samastipur news
FIRST PUBLISHED : September 21, 2024, 17:40 IST
Source link