Thief arrested for stealing LED from empty house: He carried out the theft after doing recce of the house on the pretext of collecting garbage during the day | सूने घर से LED चोरी करने वाला चोर अरेस्ट: दिन में कचरा बीनने के बहाने घर की रैकी कर चोरी की घटना को दिया था अंजाम – Ashoknagar News

अशोकनगर के गर्ल्स स्कूल वाली गली से एक सूने घर से चोरी की घटना को अंजाम देने वाला चोर शनिवार को पुलिस के हत्या चढ़ा है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चोरी हुई दो LED टीवी बरामद कर ली है। बदमाश दिन में कचरा बीनने के बहाने घर की रैकी करने के बाद रात के सम
.
कोतवाली थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि 29 एवं 30 मई की दरमियानी रात पुराना बाजार स्थित गर्ल्स स्कूल की गली में रहने वाले राकेश जैन रेडियो वालों का पास में ही एक घर खाड़ी पड़ा था, जिसमें कुछ सामान रखा था। जहां से कोई अज्ञात चोर दो LED टीवी चुरा ले गया था। लगभग एक सप्ताह बाद जब उन्होंने देखा तो 6 जून को कोतवाली थाने में जाकर अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
शहर की घनी बस्ती और रिहायशी इलाके में इस प्रकार की वारदात होने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन के निर्देश पर इलाके के कई कैमरे खंगाले, जिसमें एक युवक कचरा बीनते हुए दिखाई दिया, जिस पर संदेह हुआ।
मुखबिर के माध्यम से पुलिस ने आरोपी का पता लगाया, जिसके बाद उसे शहर के बस स्टैंड के पास से पकड़ कर थाने लाए, जहां पर चोर ने अपना नाम आबिद पुत्र हकीम खान निवासी कटरा मोहल्ला अशोक नगर का होना बताया। जिससे पुलिस ने शक्ति से पूछताछ की तो उसने चोरी की वारदात करना स्वीकार कर लिया। इसके बाद चोरी की हुई LED टीवी बरामद कर ली। इस चोर पर पहले से भी कुछ मामले दर्ज हैं।
Source link