मध्यप्रदेश

Passenger beaten up in train at Ruthiyai railway station | रूठियाई रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में यात्री से मारपीट: दो वेंडरों ने की मारपीट; यात्री बचकर भागा तो ट्रेन से गिरकर हुआ घायल – Guna News


जिले के रूठियाई रेलवे स्टेशन पर एक युवक से मारपीट का मामला सामने आया है। स्टेशन पर सामान बेचने वाले वेंडरों ने उसके साथ मारपीट की। ट्रेन के अंदर ही उससे मारपीट की गई। युवक की शिकायत पर एक नामजद और एक अज्ञात वेंडर के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है।

.

दीपक बागडी ने बताया कि वह कोटा बीना मेमो ट्रेन से कोटा से मुंगावली की यात्रा कर रहे थे। यात्रा के दौरान रेल्वे स्टेशन रूठियाई आने पर वह अपनी सीट से उठकर ट्रैन के टॉयलेट में पेशाब करने चला गया था। पेशाब कर वापस आए, तो एक वेंडर उनकी सीट पर समौसे रखकर बेच रहा था। उन्होंने उसे अपनी सीट पर से समोसे उठाने का बोला, तो उसने सीट से समोसे उठाने से मना कर दिया और वाद-विवाद करने लगा। वेंडर दीपक से गाली गलौच करने लगा।

दीपक ने गाली देने से मना किया तो उसने पास में पानी बेच रहे वेंडर को आवाज देकर बोला कि भूरा जल्दी आ जा, आज इसको अच्छे से समझाते हैं। एक लालशर्ट पहने पानी बेचने वाला भूरा नाम का वेंडर उनके पास आया गाली देते हुए उन्हें ट्रैन से नीचे उतार लिया। दोनों मिलकर उनके साथ मारपीट करने लगे। इतने में गाडी चलना शुरू हो गई तो दीपक किसी तरह उनसे छूटकर चलती गाडी में चढने लगे, तो चढते समय उनका पैर फिसल जाने से वह नीचे गिर गए। उनके पैर और घुटनों में चोट आई। उन्हे गिरा देखकर गाडी के गार्ड ने ट्रैन को रोक दिया, जिससे वह ट्रैन मैं बैठकर गुना आ पाए। यहां आकर उन्होंने शिकायत दर्ज कराई। GRP पुलिस ने एक अज्ञात और एक नामजद वेंडर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!