Water tank lying closed in bus stand | बस स्टैंड में बंद पड़ी पानी की टंकी: टोंटियां भी गायब, यात्रियों की प्यास बुझाने 10 सालों से निशुल्क प्याऊ चला रहे समाजसेवी – Tikamgarh News

शहर के बस स्टैंड परिसर में सालों से जल संकट की स्थिति है। यात्रियों की सुविधा के लिए बनाई गई पानी की टंकी बंद पड़ी है। टोंटियां भी गायब हैं। बस स्टैंड में पानी की समस्या को देखते हुए मानवीय संवेदना समिति के सदस्य पिछले 10 सालों से प्याऊ खोलकर यात्रिय
.
दरअसल, 15 साल पहले मऊ चुंगी रोड पर नए बस स्टैंड का निर्माण हुआ था। यात्रियों की सुविधा के लिए सुलभ कांप्लेक्स और पानी की टंकी बनाई गई थी। कुछ दिनों तक टंकी से यात्रियों को पानी की सुविधा मिली, लेकिन बाद में टंकी से पानी बंद हो गया। पिछले करीब 10 सालों से यात्रियों के लिए पानी का कोई इंतजाम नहीं है।
बस स्टैंड में यात्रियों को पानी के लिए परेशान होते देखकर मानवीय संवेदना समिति ने साल 2014 में प्याऊ की शुरुआत की। समिति के अध्यक्ष मनीराम कठैल ने बताया कि हर साल अप्रैल से लेकर जुलाई तक प्याऊ का संचालन करते हैं।
हर दिन सुबह 8 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक यात्रियों को निशुल्क पानी पिलाया जाता है। समिति के करीब एक दर्जन से ज्यादा सदस्य हर दिन दो-दो घंटे सेवा करते हैं। उन्होंने बताया कि एक दिन में करीब एक टैंकर यानी 2000 लीटर पानी की खपत हो जाती है।
जन सहयोग से चल रही प्याऊ
समिति के सदस्य देवेंद्र योगी ने बताया कि समाज सेवा से प्रभावित होकर कई लोग आर्थिक मदद करने लगे हैं। लोग एक दिन की पानी की व्यवस्था के लिए 300 रुपए टैंकर के लिए देते हैं। जन सहयोग से करीब 4 महीने बस स्टैंड में निशुल्क प्याऊ का संचालन होता है।
असामाजिक तत्व तोड़ रहे टोंटियां
नगर पालिका की बंद पड़ी पानी की टंकी के मामले में सीएमओ गीता माझी का कहना है कि दो बार टंकी की रिपेयरिंग करा कर पानी की सप्लाई शुरू की गई। असामाजिक तत्व बार-बार टोंटियां निकाल देते हैं। जिससे टंकी से सप्लाई बंद हो जाती है। एक बार फिर टंकी को चालू कराया जाएगा।
Source link