A container caught fire on the National Highway | नेशनल हाईवे पर चलते कंटेनर में लगी आग: इंदौर से पंजाब जा रहा था, चालक और सहियोगी ने कूदकर बचाई अपनी जान – Agar Malwa News

आगर मालवा के तनोड़िया से गुजरे नेशनल हाईवे पर एक चलते कंटेनर में शनिवार देर रात आग लग गई। इस दौरान वाहन चालक और सहयोगी ने कुद कर अपनी जान बचाई। तनोड़िया चौकी पर पदस्थ एएसआई अरविंद तोमर ने बताया कि इंदौर से कंटेनर क्रमांक HR 55 X 5889 पशुओं के खाने का
.
इसी दौरान देर रात करीब 1.15 बजे उज्जैन रोड पर गुंदीफंटा के पास अचानक केबिन में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। ट्रक के चालक छोटू पिता चिरंजी लाल उम्र 50 साल निवासी ग्राम सुकेत जिला झालावाड़ राजस्थान और सहयोगी चालक जरनैल सिंह पिता सुरजीत सिंह निवासी इंदौर ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई।
सूचना मिलते ही तनोड़िया चौकी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आगर से फायर ब्रिगेड को बुलाया गया। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस दौरान इंदौर से आगर आ रहे परशुराम सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र व्यास, विजय गुर्जर, राजेश गुर्जर, मोहित सोनी सहित अन्य वाहन चालक भी यहां रुके और आग बुझाने में मदद की। पुलिस घटना की जांच कर रही है। इस घटना में वाहन का केबिन जल गया वहीं पशुआहार की 10 से 12 बोरियां जलकर राख हुई है।
Source link