देश/विदेश
Nafe Singh Rathee: हरियाणा में INLD के चीफ और पूर्व MLA नफे सिंह राठी की हत्या

बहादुरगढ़. हरियाणा इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) के अध्यक्ष और पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की रविवार शाम झज्जर जिले में उनकी एसयूवी पर घात लगाकर बैठे अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. उनके साथ यात्रा कर रहे दो अन्य लोगों की भी मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
राठी और उसके साथी वाहन के अंदर थे जब एक कार में आए लोगों ने गोलियां चला दीं. हमले के बाद हमलावर मौके से भाग गए. घायलों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी ब्रह्म शक्ति संजीवनी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने पर पूर्व विधायक को मृत घोषित कर दिया गया.
.
Tags: Haryana police, Haryana politics
FIRST PUBLISHED : February 25, 2024, 19:31 IST
Source link