Congress took out Kisan Nyay Yatra | कांग्रेस ने निकाली किसान न्याय यात्रा: 100 से ज्यादा ट्रैक्टर वाहन रैली में शामिल, बोले- समर्थन मूल्य से कम भाव पर बिक रहा सोयाबीन – Khargone News

प्रदेशव्यापी आंदोलन के तहत फसलों के उचित भाव और बारिश से खराब हुई फसलों का सर्वे कर मुआवजे की मांग को लेकर कांग्रेस ने किसान न्याय अधिकार ट्रैक्टर रैली निकाली। नवग्रह मेला मैदान पर सभा हुई इसमें पदाधिकारी बोले, सरकार के निर्धारित समर्थन मूल्य से कम भ
.
दोपहर 1 बजे डायवर्सन रोड से न्याय यात्रा की शुरूआत हुई। यात्रा प्रभारी ठाकुर जय सिंह, पूर्व मंत्री डॉ. विजय लक्ष्मी साधो, पूर्व विधायक रवि जोशी, भीकनगांव विधायक झूमा सोलंकी, भगवानपुरा विधायक केदार डावर, जिला अध्यक्ष रवि नाइक की अगुवाई में 100 से ज्यादा ट्रैक्टरों के साथ रैली में निकले। कांग्रेसियों ने फसल हमारी दाम तुम्हारे नहीं चलेगा नहीं चलेगा के नारे लगाए।
4 किमी पैदल चले कांग्रेसी
डायवर्सन रोड से रैली राधावल्लभ मार्केट, पोस्ट ऑफिस चौराहा, श्रीकृष्णा तिराहा, बस स्टैंड, जवाहर मार्ग होकर रैली नवग्रह मंदिर क्षेत्र में पहुंची। यहां नुक्कड़ सभा हुई। उसके बाद कांग्रेसियों ने सीएम के नाम कलेक्टर को उनके केबिन में जाकर ज्ञापन सौंपा। कपास का 10 हजार क्विंटल, सोयाबीन का 6 हजार भाव और अतिवृष्टि से खराब फसलों का सर्वे कर किसानों को सहायता देने संबंधी मांगे रखी गई। आंदोलन के दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा।
समर्थन मूल्य से कम भाव में बिक रहा सोयाबीन
पूर्व विधायक रवि जोशी ने कहा कांग्रेस किसानों के खिलाफ अन्याय नहीं सहेगी। सोयाबीन का भाव 4,992 रुपए सरकार ने जो तय किया है उससे भी कम भाव 3500 से 4000 रुपए में मंडी में बिक रहा है। सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। अब किसानों को लेकर आंदोलन तेज होगा।
यहां देखिए तस्वीरें…


Source link