Retired army man committed suicide by hanging himself in Bhopal | भोपाल में रिटायर्ड आर्मीमेन ने फांसी लगाकर खुदकुशी की: पिता बोले शराब अधिक पीता था बेटा, डिप्रेशन में था – Bhopal News

नीलबढ़ इलाके में रिटायर्ड आर्मीमेन ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस को मौके से सुसाइड नहीं मिला है। आज एफएसएल की अगुवाही में मृतक के कमरे की तलाशी ली जाएगी।
.
फिलहाल कमरे को सील कर दिया गया है। शुक्रवार को पीएम के बाद बॉडी परिजनों को सौंप दी गई है। शव का अंतिम संस्कार रायसेन में स्थित मृतक के पुष्तैनी गांव में किया जाएगा।
रातीबड़ पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 45 वर्षीय प्रमोद पांडे विशाल नगर नीलबड़ में रहते थे। वे सेना नायक हवलदार के पद से सेवानिवृत्ति ले चुके थे। गुरुवार की दोपहर खाना खाने के बाद उन्होंने दवाई खाई तथा अपने कमरे में सोने के लिए चले गए। शाम पांच बजे तक जब वे कमरे से बाहर नहीं आए तो पत्नी अल्पना पांडे उन्हें जगाने के लिए गईं।
यहां पर उन्होंने पति प्रमोद को फांसी के फन्दे पर लटका पाया। वे उन्हें अस्तपाल लेकर पहुंची जहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया।
पिता बोले अधिक शराब पीने लगा था बेटा
मृतक के पिता एमपी पांडे ने बताया कि बेटा शराब अधिक पीने लगा था। सेना से रिटायर्ड होने के बाद वह प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी में बतौर गार्ड नौकरी कर रहा था। बीते तीन सालों से शराब अधिक पीने लगा था। पत्नी द्वारा शराब पीने से रोकने पर उसका विवाद होता था। बीते कई दिनों से डिप्रेशन में था। कमाई का बड़ा हिस्सा शराब पीने में उड़ा दिया करता था।
यही कारण है कि आर्थिक तंगी से भी जूझने लगा था। खुदकुशी के चार दिन पहले उसने मुझे से दो हजार रुपए ऑन लाइन मांगे थे। मैने परेशानी के संबंध में पूछा तो कुछ भी नहीं बताया। सुसाइड के सही कारणों की जांच पुलिस कर रही है।
Source link