मध्यप्रदेश

There is strong sunshine even today, no chance of heavy rain | आज भी तेज धूप, तेज बारिश के नहीं हैं आसार: सितम्बर और सीजन का कोटा पूरा होने के लिए 5 इंच जरूरत, माह के सिर्फ 10 दिन बाकी – Indore News


इंदौर में शुक्रवार सुबह से आसमान एकदम साफ है। इसके साथ ही तेज धूप खिली हुई है। अगले-दो तीन दिनों तक तेज बारिश के आसार नहीं हैं। सितम्बर के पहले तीन हफ्ते हो चुके हैं और करीब दो इंच ही बारिश हुई है जबकि माह का कोटा 7 इंच का है। सीजन की औसत बारिश का को

.

अभी मध्य प्रदेश में अगले 3 दिन तक तेज बारिश का अनुमान नहीं है। इसका कारण लो प्रेशर एरिया और मानसून ट्रफ की वजह से एक्टिव स्ट्रॉन्ग सिस्टम का कमजोर होना है। हालांकि 23 सितंबर से एक और सिस्टम एक्टिव हो रहा है। इसके कारण प्रदेश के पूर्वी हिस्से में पानी गिरेगा। इंदौर में इसका कोई खास असर नहीं रहेगा। यदि कहीं लोकल सिस्टम एक्टिव होता है तो हल्की बारिश हो सकती है।

सितम्बर के तीन हफ्तों का मौसम

तारीख दिन का तापमान रात का तापमान बारिश
13 सितम्बर 28.6 (-2) 22.8 (-1)
14 सितम्बर 30.4 (0) 20.1 (-1) 0.1 मिमी
15 सितम्बर 30.6 (0) 20.6 (-1)
16 सितम्बर 30.8 (0) 20.5 (-1)
17 सितम्बर 29.4 (-2) 22.2 (0)
18 सितम्बर 30.4 (0) 21.9 (+1) 5.2 मिमी
19 सितम्बर 31.8 (+1) 22.1 (+1)

इसके पूर्व बुधवार को दिन का तापमान 30.4 (0) डिग्री और रात का तापमान 21.9 (+1) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। दिनभर में 5.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई थी। गुरुवार को दिन के तापमान में 1 डिग्री का इजाफा हुआ और 31.8 (+1) डिग्री सेल्सियस रहा। रात का तापमान 22.1 (+1) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था। इस दौरान बारिश नहीं हुई। अभी दिन और रात का तापमान औसत से 1 डिग्री ज्यादा बना हुआ है। इससे हल्की गर्मी का अहसास है।

पिछले साल सितम्बर में हुई थी 20 इंच बारिश

वर्ष कुल बारिश एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश
2014 8 इंच 4 इंच
2015 1 इंच 1 इंच
2016 3 इंच 2 इंच
2017 6 इंच 2 इंच
2018 6 इंच 3 इंच
2019 19 इंच 3 इंच
2020 11 इंच 3 इंच
2021 19 इंच 4 इंच
2022 12 इंच 2 इंच
2023 20 इंच 5 इंच

इस बार सितम्बर माह बारिश के लिहाज से काफी रुखा है। माह का कोटा 7 इंच का है जबकि करीब 2 इंच ही पानी बरसा है। बीते 10 सालों में सबसे ज्यादा बारिश पिछले साल 20 इंच हुई थी। तब एक दिन में 5 इंच बारिश भी हुई थी। दरअसल इस बार सितम्बर में बंगाल की खाड़ी में 4 सिस्टम एक्टिव होकर मध्य प्रदेश में आए लेकिन कमजोर पड़ गए। इस दौरान इंदौर और आसपास के जिलों में हलके बादल और कुछ मिनट की बौछार से ज्यादा पानी नहीं बरसा।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!