कभी बंबई की सड़कों पर बेचा सामान, अब दुबई में दबदबा, कई देशों में कारोबार, ये हैं मुंबई के रईस भाईजान

रिजवान साजन, रियल एस्टेट कारोबारी फर्म डेन्यूब ग्रुप के मालिक हैं. एक समय उन्होंने बंबई की सड़कों पर सामान तक बेचा था.रिजवान साजन की कुल संपत्ति 20,000 करोड़ रुपये ज्यादा है.
Success Story: दुनियाभर में ऐसे कई रईस भारतीय हैं जिन्होंने अपनी मेहनत से हिंदुस्तान का नाम रोशन किया, रिजवान साजन भी उन्हीं शख्सियतों में से एक हैं. बंबई की झुग्गी बस्ती से निकलकर रिजवान कड़ी मेहनत से अपना मुकद्दर बनाया, वो भी परदेस जाकर. रिजवान साजन, दुबई स्थित डेन्यूब ग्रुप के मालिक हैं. उनकी कंपनी रियल एस्टेट कारोबार से जुड़ी है. किसी जमाने में बंबई में छोटे-मोटे काम करके अपना गुजारा चलाने वाले रिजवान साजन ने आखिर कैसे इतना बड़ा मकाम हासिल कर लिया कि वे आज 20,000 करोड़ के मालिक हैं. इस बात पर यकीन करना मुश्किल है कि कभी इस अरबपति कारोबारी ने दूध और किताबें तक बेची थीं.
किताबें और दूध तक बेचा
रिजवान साजन की पैदाइश और परवरिश मुंबई की मीडिल क्लास मुस्लिम फैमिली में हुई. जब वे 16 साल के थे तब उनके पिता का निधन हो गया. इसके बाद घर की जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई. अपने परिवार को पालने के लिए उन्होंने छोटी उम्र में काम करना शुरू कर दिया. रिजवान साजन ने सड़कों किताबें और पटाखे बेचे, साथ ही दूध भी बांटा.
कुवैत जाकर चमकी किस्मत
रिजवान साजन की जिंदगी में अहम मोड़ 1981 में आया. इस साल वे अपने चाचा के पास काम करने के लिए कुवैत चले गए. यहां उन्होंने सेल्समैन के तौर पर काम किया. धीरे-धीरे रिजवान साजन को इस काम में कामयाबी मिलने लगी. लेकिन, 1991 में खाड़ी युद्ध के कारण उन्हें मजबूरी में मुंबई लौटना पड़ा.
मुंबई से दुबई तक बिजनेस में दबदबा
साल 1993 में रिजवान साजन ने डेन्यूब ग्रुप लॉन्च किया, जो अब कंस्ट्रक्शन मटेरियल, होम डेकोर और रियल एस्टेट डेवलपमेंट से जुड़ी बिजनेस फर्म है. डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, इस ग्रुप ने 2019 में 1.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर का सालाना बिजनेस किया. यूएई के वित्त मंत्रालय की वेबसाइट पर रिजवान साजन की नेटवर्थ 2.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर बताई गई है जो करीब 20,000 करोड़ रुपये ज्यादा है.
Tags: Business news, High net worth individuals, Success Story
FIRST PUBLISHED : September 19, 2024, 15:23 IST
Source link