मध्यप्रदेश

7th arrest in Ashutosh Payasi murder case | आशुतोष पयासी हत्याकांड में 7वीं गिरफ्तारी: रीवा रोड पर तीन महीने पहले किया था मर्डर, अब भी तीन आरोपी फरार – Satna News


रीवा रोड पर तीन महीने पहले हुए आशुतोष पयासी हत्याकांड में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पिछले तीन महीने से कोठी के निवासी आदर्श सिंह सिसोदिया के तालाश में लगी थी। जानकारी के मुताबिक आरोपी सतना पहुंचकर गुपचुप तरीके से कोर

.

आशुतोष पयासी हत्याकांड में यह सातवीं गिरफ्तारी है। इसके पहले एएसआइ का बेटा सहित छह आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं। मामले में तीन नामजद और दो अज्ञात आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।

गौरतलब है कि गत 23 जून की रात बाइक से आए 10-12 बदमाशों ने रीवा रोड में आईसीआईसीआई बैंक के सामने आशुतोष पयासी (24) निवासी मंदाकिनी विहार पर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला किया था। हमले में बुरी तरह घायल आशुतोष ने कुछ घंटों बाद दम तोड़ दिया था। मामले में मुख्य आरोपी के रूप में अंकुल उर्फ कृष्ण चंद्र त्रिपाठी पिता अशोक निवासी रीवा सामने आया था। इसी ने किसी पुरानी रंजिश के चलते पयासी पर हमला कराया था। आशुतोष तक पहुंचने के लिए उसने एएसआइ के बेटे शुभम तिवारी को मोहरा बनाया था। पुलिस ने बताया कि हत्याकांड में अब भी राज सिंह बघेल निवासी बरदाडीह, अमन पांडेय और विकास फरार हैं। इन आरोपियों के पकड़े जाने के बाद दो अन्य हमलावारों की पहचान कर ली जाएगी।

उधर इस मामले में मृतक आशुतोष के परिजनों ने एसपी को ज्ञापन देकर मांग की है कि हत्याकांड में विनय नाम के एक संदिग्ध की सही तरीके से जांच कराकर आरोपी बनाया जाए।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!