देश/विदेश

Delhi Blast: प्रशांत विहार में CRPF स्कूल के पास कैसे हुआ इतना बड़ा ब्लास्ट? सफेद पाउडर पर अटकी जांच

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में स्थित सीआरपीएफ स्कूल के पास रविवार सुबह जोरदार धमाका हुआ. इस धमाके की आवाज से आसपास के पूरे इलाके में दहशत फैल गई. यह धमाका बेहद तेज था, जिससे आस-पास खड़ी गाड़ियों और दुकानों को काफी नुकसान पहुंचा है. हालांकि गनिमत यह रही कि इसमें कोई भी शख्स हताहत नहीं हुआ.

इस बम धमाके को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली पुलिस ने पूरे इलाके को बैरिकेड लगाकर सील कर दिया है. इसके आलावा जांच एजेंसी NIA के अधिकारियों के नेतृत्व में दिल्ली की FSL यानी फोरेंसिक साइंस की टीम और NSG का बम विरोधक और जांच दल इस धमाके के कारणों की जांच कर रहे हैं.

इस बम धमाके की जांच सफेद पाउडर पर जाकर टिक गई है. जांच अधिकारियों को अमोनियम नाइट्रेट और फास्फोरस जैसे केमिकल के जरिये इस धमाके को अंजाम देने का शक है. सूत्रों के मुताबिक, वहां धमाके वाली जगह के पास से जांच एजेंसियों को सफेद रंग के पाउडर का पैकेट मिला है. वहां पास की दीवार पर भी सफेद पाउडर जैसा कैमिकल मिला है. अधिकारियों ने उसे इकट्ठा किया है और आगे की जांच के लिए लैब भेज दिया है. इसके अलावा FSL टीम को घटनास्थल के पास कुछ तार के टुकड़े भी मिले हैं. ऐसे में इस बात की जांच की जा रही है कि कहीं ये तार धमाके के लिए इस्तेमाल नहीं किए गए.

दिल्ली पुलिस फिलहाल मोबाइल नेटवर्क डेटा इकट्ठा कर रही है, ताकि विस्फोट के समय आस-पास मौजूद लोगों की पहचान की जा सके. ऐसा शक है कि धमाके में देसी बम का इस्तेमाल हुआ है. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘यह किसी तरह का विस्फोटक है या कुछ और… जांच पूरी होने के बाद ही इसका पता चल पाएगा. हमें शक है कि विस्फोट का कारण कोई देसी बम हो सकता है.’

इस धमाके की आवाज सुनकर इलाके के लोग अपने घरों और दुकानों से बाहर निकल आए. धमाके के चश्मदीद शशांक ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, ‘हमें शुरू में लगा कि सिलेंडर फटा होगा या कोई इमारत ढह गई हो… यहां धुएं का एक बड़ा गुबार था, जो लगभग 10 मिनट तक रहा.’ इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘पुलिस 5 मिनट के अंदर यहां पहुंच गई, क्योंकि पास में ही क्राइम ब्रांच, पुलिस स्टेशन और जिला अदालत है. यह अच्छा है कि किसी को कोई चोट नहीं आई.’

वहीं पास में ही रहने वाले राकेश गुप्ता ने कहा कि धमाके के तुरंत बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. गुप्ता ने कहा, ‘हम इस बात को लेकर बहुत उलझन में हैं कि क्या हुआ है. पुलिस की टीमें जांच कर रही हैं.’

Tags: Bomb Blast, Delhi news


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!