District Youth Congress submitted a memorandum to SDM | जिला युवा कांग्रेस ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन: 960 करोड़ के साउंड प्रूफ ब्रिज के निर्माण में गड़बड़ी की जांच की मांग – Seoni News

जिले के बरघाट विधानसभा के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-44 पर बने पेंच कॉरिडोर में 960 करोड़ की लागत से बना साउंड प्रूफ हाईवे कई जगह से क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसकी मरम्मत का काम चल रहा है। जिला युवा कांग्रेस इस मामले को लेकर गुरुवार को
.
युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवेन्द्र ठाकुर ने कहा, ‘जिस हाईवे के संबंध में केंद्रीय सड़क मंत्री कहा करते थे कि आने वाली कई पीढ़ियां इस हाईवे को याद रखेंगी, आज वह साउंड प्रूफ हाईवे बनने के तीन साल में ही जगह-जगह से क्षतिग्रस्त हो गया है। करोड़ों की शासकीय राशि में अनियमितता दिखाई दे रही है।’
जिला युवा कांग्रेस ने राष्ट्रपति के नाम एसडीएम बरघाट को ज्ञापन सौंपा है। साथ ही मांग की है कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक- 44 सड़क निर्माण कार्य करने वाले संबंधित लोगों पर कठोर कार्रवाई कर छतिग्रस्त सड़क का पुनः निर्माण कार्य की राशि संबंधितों से ही वसूल किए जाए।
Source link