BJP state president reached to file FIR against Rahul Gandhi; VD Sharma; Rahul Gandhi; MP Congress; BJP MP | राहुल गांधी के खिलाफ FIR कराने पहुंचे BJP प्रदेशाध्यक्ष: जीतू पटवारी बोले-राहुल गांधी के पैरों की धूल के बराबर भी नहीं हैं वीडी शर्मा – Bhopal News

राहुल गांधी ने अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान जो बयान दिए उनपर घमासान मचा हुआ है। केन्द्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू से लेकर बीजेपी के आधा दर्जन नेताओं ने राहुल गांधी पर आपत्तिजनक बयान दिए हैं। कांग्रेस के नेता केन्द्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू, यूपी के
.
अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर दिए गए बयान के विरोध में एफआईआर दर्ज कराने क्राइम ब्रांच थाने पहुंचे हैं। राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने वीडी शर्मा के थाने पहुंचने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पलटवार किया है।
पटवारी बोले- बोलने की देश में आजादी है पटवारी ने अपने आवास पर कहा- अच्छा है वह हमारे पदचिन्हों पर चल रहे हैं। लेकिन उनको बताना पड़ेगा कि सत्ता आपकी है। प्रदेश को यह बात बतानी पड़ेगी कि यह मौलिक अधिकार हैं देश में बोलने की आजादी है। वे FIR कराएंगे और फिर एकता की बात करेंगे।
राहुल गांधी के पैरों की धूल नहीं हैं वीडी शर्मा पटवारी ने कहा- राहुल गांधी ने देश की एकता और अखंडता के लिए 4000 किलोमीटर पैदल चले उनके पिताजी ने इस देश की एकता और अखंडता के लिए शहादत दी है। शरीर के चिथडे़ उड़वा लिए। उनकी दादी ने देश की एकता और अखंडता के लिए सीना छलनी करवा लिया। ये वीडी शर्मा राहुल गांधी के पैरों की धूल भी नहीं हैं। इनको यह करने से पहले आत्म मंथन करना चाहिए। कि आपके लिए जो बातें आती हैं वह सारी विवादित आती हैं आपके शब्द जो आते हैं वह थोड़े ओछे और छोटे आते हैं। बीजेपी की मानसिकता विकृत है पटवारी ने कहा- नरेंद्र मोदी से राहुल गांधी जब सवाल करते हैं तो मैं एक आर्टिकल लिखा है यह भाजपा की विकृत मानसिकता को दर्शाता है। यह वीडी शर्मा का भी जो प्रयास है यह उसको भी दर्शाता है कि देश में लोकतंत्र से समर्पण और सेवा के लिए है। राजनीतिक लोगों का सम्मान होता है। आप लोग सत्ता के मद में राजनीतिक कार्यशैली को अपमानित क्यों कर रहे हैं।
Source link