एक्सक्लूसिवडेली न्यूज़

दिन के उजाले में गांव गांव पहुंचाई जा रही शराब: आखिर किस के संरक्षण में चल रहा यह खेल

शासन की मंशा अनुसार समूचे प्रदेश में नशा मुक्ति अभियान चलाया गया पुलिस ने नशा करने वाले लोगों के ऊपर कार्रवाई कर खूब वाहवाही लूटी।कार्रवाई सिर्फ  निचले  तबके के लोगों पर की गई तभी तो बड़ी मछलियां निर्भय होकर दिन के उजाले में मोटरसाइकिल में शराब को लादकर बेधड़क गांव गांव तक पहुंचा रहे हैं इतना ही नहीं जो लोग इन ठेकेदारों से मिलकर गांव में अवैध शराब की बिक्री कर रहे हैं उन्हें इन ठेकेदारों का पूरा संरक्षण प्राप्त है ठेकेदार अपनी गारंटी में गांव गांव शराब देखो आ रहे हैं मामला सर्वोच्च थाना क्षेत्र का है जहां शराब ठेकेदार के गुर्गे समूचे क्षेत्र में सर आपको मोटरसाइकिल में रखकर दिनदहाड़े खुलेआम गांव गांव पहुंचा रहे हैं और स्थानीय पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है या यूं कहा जाए कि शराब ठेकेदारों से सर वही पुलिस का तगड़ा मैनेजमेंट है

शराब दुकान पर रेट सूची नहीं है चस्पा।

सरबई की शराब दुकान पर अभी तक रेट सूची चस्पा नहीं की गई शराब दुकान से शराब लेने वालों को बिल भी नहीं दिया जाता जिम्मेदार आबकारी विभाग के अधिकारी भी अपनी जिम्मेदारी से कतरा रहे हैं दुकान में रेट सूची चस्पा ना होने से शराब दुकानदार शराब लेने वाले लोगों से मनचाहा पैसा वसूल रहे हैं लोगों ने बताया कि यदि दुकानदारों से दिल की मांग की जाती है तो दुकान में बैठे दुकानदार ग्राहकों से बदतमीजी पर उतारू हो जाते हैं स्थानीय लोगों का कहना है कि सर्वे की शराब दुकान पर रेट सूची चस्पा करवाई जाए जिससे लोगों को मूल्य से अधिक दाम चुकाने ना पड़े।

पुलिसिया कार्य प्रणाली पर लगे सवालिया निशान।

यहां आपको बता दें कि रोजाना समूचे सरवई में ट शराब ठेकेदारों के गुर्गे दो पहिया वाहन में शराब रखकर सरबई सहित समूचे क्षेत्र में निर्भय विचरण करते हैं और जगह-जगह शराब पहुंचाते सरवन पुलिस भी इन पर कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाती वही काम होते ही ठेके सहित ठेके के आजू-बाजू में बड़ी संख्या में शराबी एकत्र हो जाते हैं जिससे राष्ट्रीय से निकलने वाले लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है लोगों ने बताया कि इस मामले की सरबई पुलिस से कई बार शिकायत की गई पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं। नाम ना छापने की शर्त पर सरवाई निवासी एक सज्जन ने बताया कि जब से इस थाने की कमान सब इंस्पेक्टर जौनवार को सौंपी गई है तब से थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों की संख्या में अच्छा खासा इजाफा हुआ है शराब जुआ सट्टा और गांजे की बिक्री थाना क्षेत्र अंतर्गत जोरों पर है,

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!