मध्यप्रदेश

The constable who went to catch the crook was shot | घायल होने के बाद भी जवान ने इनामी बदमाश को नहीं छोड़ा, किया गिरफ्तार

ग्वालियरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

ट्रॉमा सेंटर में स्ट्रेचर पर पड़ा घायल जवान, उसे सीटी स्कैन के लिए ले जाते हुए

  • हस्तिनपुर की घटना

ग्वालियर में पांच हजार रुपए के इनामी बदमाश को पकड़ने गए पुलिस कॉन्स्टेबल को बदमाश ने पिस्टल से गोली मार दी। बदमाश ने दो गोलियां चलाईं। एक गोली पुलिसकर्मी के सिर को छूते हुए निकली, जबकि दूसरी गोली पेट को चीरते हुए निकली है। गोली लगने के बाद भी जवान ने बदमाश पर पकड़ ढीली नहीं की। कुछ ही मिनट में पीछे से बैकअप टीम ने आकर आरोपी को गिरफ्तार घायल जवान को हॉस्पिटल पहुंचाया है।

घटना सोमवार रात हस्तिनापुर की है। घटना का पता चलते ही एसपी राजेश सिंह चंदेल तत्काल ट्रॉमा सेंटर पहुंचे हैं। जवान फिलहाल स्थिर बताया जा रहा है। पुलिस कप्तान ने जवान की हालत की जानकारी लेने के बाद उसकी बहादुरी की प्रशंसा की है।

बाहर खड़े पुलिस कप्तान पूरे मामले में निगरानी करते हुए

बाहर खड़े पुलिस कप्तान पूरे मामले में निगरानी करते हुए

हस्तिनापुर थाना पुलिस को सोमवार शाम को सूचना मिली थी कि पिछोर थाना में हत्या के प्रयास मंे फरार पांच हजार रुपए का इनामी बदमाश पवन जाटव निवासी बानामेार मुरैना हस्तिपुर इलाके में देखा गया है। यह सूचना मिलते ही हस्तिनापुर थाने की दो टीम बनाकर बदमाश की घेराबंदी के लिए प्रयास किए। एएसआई के नेतृत्व में टीम पीछे थे और सूचना की तस्दीक के लिए हस्तिनापुर थाने में पदस्थ आरक्षक कपिल जाधव (जयंत) और हेड कॉन्स्टेबल वकील आगे बढ़े। कुछ दूरी पर पहुंचते ही बाइक सवार एक युवक खड़ा दिखाई दिया। दूर से हुलिया मुखबिर के बताए अनुसार लग रहा था। जैसे ही पुलिस जवान आगे बढ़े तो बाइक सवार ने भागने का प्रयास किया। इतना समय नहीं था कि बैकअप टीम को सूचना दी जाती। बहादुरी दिखाते हुए आरक्षक कपिल ने बदमाश पवन जाटव को दबोच लिया। खुद को बचाने के लिए पवन ने कमर पर लगी अपनी पिस्टल निकालकर पुलिस जवान पर दो फायर किए। एक गोली कपिल के सिर को छूते हुए निकल गई, जबकि दूसरी गोली उसके पेट के आर पार हो गई। इसके बाद जवान ने उसे झटका दिया तो बदमाश की पिस्टल उसके हाथ से छूट गई। इसी समय दूसरे जवान ने भी बदमाश को आ दबोचा और बैकअप टीम को सूचना दी।

बदमाश पवन जाटव जिसने पुलिस पर गोलियां चलाईं

बदमाश पवन जाटव जिसने पुलिस पर गोलियां चलाईं

बैकअप टीम के आने तक बदमाश को पकड़े रहा घायल जवान
गोली लगने के बाद भी घायल पुलिसकर्मी बैकअप टीम के आने तक बदमाश को पकड़े रखे था। अब छह सदस्यीय बैकअप दल आ गया तो जवान ने राहत की सांस ली। पुलिस ने तत्काल बदमाश को गिरफ्तार किया और घायल जवान को जेएएच के ट्रॉमा सेंटर मंे भर्ती करने पहुंचाया है। घटना की सूचना मिलते एसपी ग्वालियर राजेश सिंह चंदेल तत्काल मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। एसपी ने बहादुर जवानांे के नाम पुरस्कार के लिए भी भेजने की बात कही है।
लूट, डकैती व हत्या के प्रयास में है आरोपी
पकड़ा गया बदमाश पवन जाटव पर ग्वालियर पुलिस द्वारा पांच हजार रुपए का इनाम भी घाेषित है। उस पर लूट, डकैती व हत्या के प्रयास के मामले दर्ज हैं। वह ग्वालियर के पिछोर, पुरानी छावनी, मुरार व हस्तिनापुर में आधा दर्जन मामलों में नामजद है। उस पर कुछ ही दिन पहले डबरा के पिछोर थाने में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज हुआ था। जिसमें उसकी तलाश की जा रही थी। इसी मामले में बदमाश के हस्तिनापुर में देखे जाने की सूचना मिली थी।
एसपी का कहना
ग्वालियर एसपी राजेश सिंह चंदेल का कहना है कि जवान कपिल ने साहस का काम किया है। गोली लगने के बाद भी वह इनामी बदमाश को पकड़े रहा और उसके मंसूबे में कामयाब नहीं होने दिया। जवान प्रशंसा का हकदार है। फिलहाल उसकी हालत पर हम नजर रखे हुए हैं। पकड़े गए बदमाश से पूछताछ की जा रही है। वह हिस्ट्रीशीटर है।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!