मध्यप्रदेश
There will be a declared power cut of 5 hours daily from 19 to 28 September for maintenance | नर्मदापुरम में बिजली अलर्ट: मेंटेनेंस के लिए 19से 28सितंबर तक होगा रोजाना 5 घंटे होगी बिजली की घोषित कटौती – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदापुरम में बिजली कंपनी द्वारा 19 से 28 सितंबर तक मेंटेनेंस किया जाएगा। कंपनी जोन-2 के अंतर्गत 11केवी लाइन के फीडर का मेंटेनेंस करेगी। जिस कारण सुबह 9 से दोपहर 2 बजे बिजली की सप्लाई बंद रहेगी। इस दौरान कई क्षेत्रों में बिजली प्रभावित रहेगी।
.
इन क्षेत्रों में बिजली रहेगी प्रभावित
- -सेठानी घाट फीडर 19 सितंबर सुबह 9 से दोपहर 2 बजे : सेठानी घाट, एसपी ऑफिस के पास, मोरछली चौक, इतवारा बाजार, ताराहाता, इंद्रा चौक, सरकारी अस्पताल के पास, कोरी घाट, एकता चौक, सराफा चौक आदि क्षेत्र।
- -सदर बाजार फीडर 20 सितंबर सुबह 9 से 2 बजे तक : आनंद नगर, नर्मदा विहार, एनएमव्ही कॉलेज के पास, गैरिज लाइन, सदर बाजार, बस स्टैंड, सिंधी कॉलोनी, सतरास्ता, अमर चौक, स्टेशन रोड, हीरो होंडा शोरूम आदि क्षेत्र।
Source link