मध्यप्रदेश
Rain with strong winds in Narmadapuram | नर्मदापुरम में तेज हवाओं के साथ बारिश: पेड़ गिरने से आधे घंटे बंद रहा पिपरिया हाइवे, गर्मी से मिली राहत – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदापुरम में लंबे समय बाद मंगलवार शाम को तेज हवा-आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई। प्री-मानसून की करीब एक घंटे की बारिश से सड़कों पर पानी बह निकला। गढ्डे पानी से भरा गया। गर्मी से लोगों को बड़ी राहत मिली। करीब एक घंटे में आधा इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की ग
.
मंगलवार को सुबह से शाम 4 बजे तक साफ मौसम रहा व तेज धूप खिली। 4 बजे के बाद बादल छा रहे। दोपहर में करीब 39.1 डिग्री व रात में 29 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ। गर्मी से लोगों को बुरा हाल रहा। शाम को प्री-मानसून की बारिश से लोगों ने राहत की सा ली।

Source link