खास खबरडेली न्यूज़

आकर्षण का केंद्र रही ब्रह्माकुमारीज की कलश यात्रा

राजयोगिनी बी के ऊषा, माउंट आबू से आज पहुंचेगी छतरपुर होगा भव्य स्वागत

छतरपुर :- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय छतरपुर के तत्वाधान मे दिनांक 9 , 10 , 11 दिसंबर को आयोजित होने वाले  ”श्रीमद्भागवत  गीता का व्यवहारिक स्वरूप ” कार्यक्रम के तारतम्य मे आज नगर के प्रमुख मार्गो से कलश यात्रा निकाली गई । यह यात्रा बस स्टैंड स्थिति अपोलो क्राॅस मार्केट से प्रारंभ होकर फव्वारा चौक, चौक बाजार होते हुए छत्रसाल चौक से चाचा जी की रसोई मे जाकर समाप्त हुई । उक्त कलश यात्रा मे राधा-कृष्ण की चैतन्य झांकी लोगो के आकर्षण का केंद्र रही । तो वहीं लगभग 500  ब्रह्माकुमार भाई बहने सफेद वस्त्रो मे सिर पर  कलश व  परमपिता परमात्मा का ध्वज हाथो मे लिए मार्च करते हुए बेहद सुंदर नजर आ रहे थे । साथ ही सरस्वती बैंड एवं डी जे ने सुंदर धुन एवं गीत पूरे मार्ग मे बजाये ।  उक्त पूरी यात्रा मे कोतवाली थाना प्रभारी दलबल के साथ  मौजूद रहे ।

वहीं कार्यक्रम की मुख्य वक्ता राजयोगिनी बी के ऊषा दीदी आज सायं 7 बजे तक सड़क मार्ग से  भोपाल होते हुए  महाराजा छत्रसाल की पानव धरा छतरपुर मे  पहुंच रही है । जिनके आगमन मे  स्वागत  की भव्य तैयारी  संस्थान के  भाई-बहनो के द्वारा की जा रही है । 

   

ब्रह्माकुमारी विद्यालय छतरपुर सेवा केन्द्र प्रभारी बी के शैलजा ने    आम जनमानस से अपील करते हुए एक बार पुनः  कहा कि उक्त कार्यक्रम मे प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क होगा । एवं समाज के हर वर्ग के लोग इसका लाभ ले सकेंगे । उन्होंने उक्त  कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समाज के  सभी वर्गो से  अधिक से अधिक संख्या मे पहुंचकर इसका लाभ लेने का आह्वान किया है ।

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!