Open betting in the field, video goes viral | खेत में खुलेआम सट्टा का अवैध कारोबार, वीडियो वायरल: पर्ची बनाते सट्टा लिखते दिखे लोग – Ujjain News

उज्जैन के पास इंगोरिया थाना क्षेत्र गांव के खेतों में खुलेआम चल रहे सट्टे का एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें कुछ लोग सट्टे लगाते हुए और एक युवक कॉपी पर सट्टा लिखते हुए दिखाई दे रहा है। हैरत की बात तो ये की ये सब खुलेआम चल रहा है।
.
बड़नगर के इंगोरिया थाना क्षेत्र के ग्राम राजोटा के खेतों में खुले आम जमकर सट्टे का अवैध कारोबार संचालित किया जा रहा है। लेकिन स्थानीय पुलिस ध्यान नहीं दे रही है। बताया गया की वीडियो सोमवार शाम का है जिसे स्थानीय लोगों द्वारा बनाया गया है। लंबे समय से राजोटा गांव में सट्टे का अवैध कारोबार संचालित किया जा रहा है वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं की कुछ लोग सट्टा पर्ची लिखने के लिए आसपास खड़े हुए हैं और अवैध कारोबार संचालित किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। जांच होने के बाद कार्रवाई की जाएंगी।
Source link