A caravan of floats came out in Barwani city | बड़वानी शहर में निकला झांकियों का कारवां: शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के देखने के लिए पहुंचे लोग – Barwani News

बड़वानी में देर रात अनंत चतुर्दशी पर परंपरागत चलित झांकियां निकाली गई। शहर के विभिन्न संगठनों द्वारा बनाई करीब 24 से ज्यादा झांकियां और एक अखाड़ा देर रात शहर के झंडा चौक चौराहे पर पहुंचा। झांकी मार्ग से सभी झांकियां शहर का भ्रमण कर अल सुबह अपने अपने स
.
विभिन्न प्रसंगों पर आधारित झांकियों को देखने के लिए बड़ी संख्या में शहर सहित आसपास के लोग भी पहुंचे। शहर में खाटूश्यामजी, केदारनाथ, राधा कृष्ण,शंकर भगवान और राम भगवान पर आधारित झांकी शहर में चर्चा का विषय रही। जिसे देखने लोग पहुंचे।
चलित झांकियों को लेकर प्रशासन भी अलर्ट रहा पुलिस बल द्वारा शहर में फ्लैग मार्च निकाल अलग अलग प्वाइंट लगाकर पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया गया था। वहीं वरिष्ठ अफसरों के द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही थी।
इस दौरान ढोल ताशों व डीजे की धुन पर जमकर थिरके युवा तो वहीं आदिवासी गीतों ओर भजनों पर युवाओं के साथ ही जनप्रतिनिधि जमकर थिरकते नजर आए। बड़वानी विधायक राजन मण्डलोई भी शहर के झंडा चौक पहुंचे जहाँ उन्होंने युवा कांग्रेस द्वारा लगाए गए स्टाल पर बैठकर झांकी समितियों और अखाड़े के पहलवानों को पुरस्कार वितरण किया। साथी पहलवानों को सिर पर सेहरा पहनाकर सम्मानित भी किया।
देखें तस्वीरें…







Source link