संबल राशि स्वीकृति प्रमाण पत्र सौंपकर दी श्रृद्धांजलि, पत्रकार इम्तियाज खान की सडक़ दुर्घटना में हुई थी मौत, सीएमओ ने घर जाकर सौंपा संबल राशि स्वीकृति प्रमाण पत्र

छतरपुर। सडक़ हादसे में युवा पत्रकार इम्तियाज खान का दुखद निधन हो गया था। निश्चित ही श्रद्धांजलि कार्यक्रम एवं संबल योजना अत्यंत मानवीय योजना है। हर परिस्थिति में परिवारों की जिन्दगी आसान रहे और परिवार की आजीविका की गाड़ी चलती रहे इसलिए संबल योजना में सहायता दी जाती है। आज नगरपालिका सीएमओ ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम के तहत अनुग्रह सहायता के रूप में दुघर्टना में मृत्यु पर सहायता राशि 7 दिवस के अंदर ही घर जाकर सौंप दी है।गौरतलब हो कि श्रद्धांजलि कार्यक्रम छतरपुर कलेक्टर संदीप जीआर द्वारा शुरू की गई एक मानवीय पहल है छतरपुर जिले में श्रद्धांजलि योजना शुरू कर जन-कल्याण का नवाचार शुरू किया गया है। इसमें यदि किसी परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु होती है तो परिवार के बिना आवेदन किए शासकीय योजनाओं के लाभ तत्काल उनके घर पर व्हाट्सएप और ई-मेल से देने की जिम्मेदारी प्रशासन ने अपने हाथों में ली है। छतरपुर जिले के कलेक्टर संदीप जीआर द्वारा 15 फरवरी 2023 से श्रद्धांजलि कार्यक्रम शुरू किया गया है। इसी योजना के तहत संवेदनशील नगरपालिका सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया ने तत्परता दिखाते हुए 7 दिवस के अंदर ही संबल योजना के तहत 4 लाख की सहायता राशि स्वीकृत कर आज अनुग्रह सहायता राशि मृतक के घर जाकर सौंप दी है। साथ ही अंतिम संस्कार के लिए दी जाने वाली 5 हजार रूपये की राशि भी उनके खाते में ट्रांसफर कर दी गई है। संबल योजना में अनुग्रह सहायता के रूप में दुघर्टना में मृत्यु पर 4 लाख, सामान्य मृत्यु पर 2 लाख, स्थायी अपंगता पर 2 लाख, आंशिक स्थायी अपंगता पर एक लाख और अंतिम संस्कार के लिए 5 हजार रूपये की राशि दी जाती है।