खास खबरडेली न्यूज़
विश्वविद्यालय में एड्स जागरूकता के लिए बनाई मानव श्रृंखला

छतरपुर।महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईयों के द्वारा रेड रिबन क्लब के अंतर्गत मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया l विश्वविद्यालय कार्यक्रम समन्वयक डॉ बहादुर सिंह परमार ने बताया कि एचआईवी एड्स के प्रति जन जागरुकता फैलाना और इस से ग्रसित लोगो की मदद करने की अपील की ओर स्वयंसेवकों के कार्य की सराहना की। यह अभियान कार्यक्रम अधिकारी गुरु ओम मनु के निर्देशन में किया गया। इस मौके पर विश्वविद्यालय कार्यक्रम प्रभारी भारती सिंह राजपूत और वरिष्ठ स्वयंसेवक दीपक कुशवाहा के मार्गदर्शन में यह मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया। इस मौके पर नवदीप, विवेक, राजेंद्र, अजय, हेमराज, संजय, गोलू, नेहा, सिद्धि, अंचल, निधि, रूचि, मालती आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।