Branded medicines will be available at cheap prices in Narmadapuram District Hospital | नर्मदापुरम जिला अस्पताल में सस्ते दामों पर मिलेगी ब्रांडेड दवाएं: जनऔषधी केंद्र हुआ शुरू, बाजार से 50से 90 फीसदी कम में मिलेगा दवा – narmadapuram (hoshangabad) News

जिला अस्पताल में ही अब मरीजों को सस्ती दामों पर जेनरिक ब्रांडेड दवाएं मिलेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आज मंगलवार को जन औषधि केंद्र का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में वर्चुअली शुभारंभ सीएम डॉ. मोहन यादव सुबह 10 से 10.30 बजे के बीच किय
.
रेडक्रॉस सोसायटी करेगी संचालन
जन औषधि केंद्र का संचालन रेडक्रॉस सोसायटी करेगी। जन औषधी केंद्र पर गंभीर बीमारियों की दवा आसानी से उपलब्ध होंगी। इसमें एंटी कैंसर, एंटी डायबिटीक, कार्डियो बेस्कुलर दवा, मास्क, आर्थोपेडिक रिहेबिलिटेशन, सर्जिकल ड्रेसिंग, सीरिंज, सेनेटरी पेड, ऑक्सीमीटर सहित कई दवा और मेडिकल उत्पाद मिलेंगे।
यह है उद्देश्य:
प्रधानमंत्री जन औषधि योजना का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों को सस्ती दवा उपलब्ध कराना है। शिक्षा और प्रचार के माध्यम से जेनेरिक दवाओं के बारे में जागरूकता पैदा करना ताकि इलाज में कोई कमी न रहे। शहर में विभिन्न दवा दुकानों पर महंगी दवा मिलती हैं।
Source link