मध्यप्रदेश

Shiv Raj Singh Son Karthikey Engaged To Amanat Bansal Know Who Is Union Minister Future Daughter In Law – Amar Ujala Hindi News Live


Amanat Bansal: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय चौहान की जल्द ही सगाई होने वाली है। आज से ठीक एक महीने बाद 17 अक्टूबर को सगाई की रस्म होगी। इसकी जानकारी खुद शिवराज सिंह ने एक्स कर दी है। शिवराज सिंह ने अपने एक्स अकाउंट से की गई पोस्ट में लिखा- एक पिता के रूप में मेरे लिए बहुत खुशी का अवसर है। मैं, मेरी धर्मपत्नी साधना और पूरे परिवार को आप सभी से यह शुभ समाचार साझा करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि मेरे बड़े बेटे कार्तिकेय की सगाई अनुपम बंसल और रुचिता बंसल की सुपुत्री अमानत बंसल से तय हुई है। 17 अक्टूबर को कार्तिकेय और अमानत की सगाई की रस्म होगी। इस सगाई में अभी एक महीना है, इससे पहले आइए जानते हैं कि अमानत बंसल कौन हैं? 




Trending Videos

बंसल परिवार का उदयपुर से संबंध 

शिवराज सिंह की होने वाली बड़ी बहू अमानत बंसल देश के बड़े उद्योगपति की बेटी हैं। उनके पिता अनुपम आर बंसल फेमस लिबर्टी शूज कंपनी के निदेशक हैं। अमानत की मां रुचिता बंसल कन्फेडरेशन ऑफ वूमेन एंटरप्रेन्योर ऑफ इंडिया के हरियाणा चैप्टर के फाउंडर हैं। वह ‘इजहार’ नाम की एक संस्था चलाती है। बंसल परिवार का राजस्थान के उदयपुर जिले से संबंध हैं। 


अमानत ने मनोवैज्ञानिक शोध में की एमएससी

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय चौहान की होने वाली पत्नी ने विदेश से पढ़ाई की है। अमानत ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से मनोवैज्ञानिक शोध में एमएससी की है। अमानत को शास्त्रीय नृत्य का भी बहुत शौक है। वे सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं। 


शिवराज के छोटे बेटे की भी हो चुकी है सगाई

बता दें केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल की सगाई भी हो चुकी है। भोपाल में रहने वाले इंदरमल जैन के बेटे डॉ. संदीप जैन की बेटी रिद्धि जैन शिवराज सिंह के घर की छोटी बहू बनेंगी।


एक साथ हो सकती है बड़े और छोटे भाई की शादी

शिवराज राज सिंह के बडे़ बेटे कार्तिकेय की सगाई 17 अक्टूबर को होगी। वहीं, कुणाल की सगाई पहले से हो चुकी है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि दोनों भाई एक साथ शादी के बंधन में बंद सकते हैं। इस साल के अंत तक दोनों की शादी हो सकती है।   



Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!