Conclusion of two-day departmental single sports festival | दो दिवसीय विभागीय एकल खेल समारोह का समापन: प्रतिभागियों ने एकल स्पर्धाओं में दिखाई अपनी प्रतिभा – shajapur (MP) News

सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मालवा प्रांत सरस्वती विद्या मंदिर में दो दिवसीय एकल खेलकूद समारोह का समापन हुआ। आयोजित प्रतियोगिता में शाजापुर और आगर जिले के विभिन्न सरस्वती शिशु मंदिरों के लगभग 250 प्रतिभागी और संरक्षक आचार्य दीदी सम्मिलित हुए।
.
समापन सत्र में मुख्य अतिथि विभाग समन्वयक सुरेंद्र जोशी, अध्यक्षता प्रबंध समिति के व्यवस्थापक गोवर्धन सिंह पाटीदार और विशेष अतिथि प्रतियोगिता संयोजक रामकृष्ण सिसोदिया रहे। समापन सत्र के दौरान कार्यक्रम में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुरेंद्र जोशी ने कहा कि खेल से जीवन अनुशासित होता है। विद्या भारती बालकों के सर्वांगीण विकास पर जोर देती है, इसी तारतम्य में खेल-खेल में शिक्षा के साथ-साथ बौद्धिक एवं शारीरिक प्रतियोगिताओं का आयोजन स्कूल स्तर से लेकर अखिल भारतीय स्तर तक किया जाता है।
एकल प्रतियोगिताओं में चक्का फेंक, गोला फेंक, भाला फेंक, ऊंची कूद, लंबी कूद, विभिन्न प्रकार की दौड़ बालक एवं बालिका के आयु वर्ग के अनुसार बाल, किशोर एवं तरुण वर्ग में प्रशिक्षित खेल शिक्षकों के द्वारा सम्पन्न करवाई गई। प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में जिला खेल शिक्षक गिरीश सोनी शाजापुर, देवेंद्र परमार कालापीपल, हेमंत उमठ आगर, कुंदन पटेल कालापीपल, हेमंत मेवाड़ा शुजालपुर, विक्रांत शिंदे, अजय प्रताप सिंह मेवाडा, गौरी शंकर खत्री कालापीपल के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुई।
समापन कार्यक्रम के दौरान सभी विजेता उपविजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। वही प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले सभी प्रतिभागियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में विजेता रहे सभी प्रतिभागी दिनांक 13 से 14 सितंबर तक उज्जैन में आयोजित होने वाली प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में शाजापुर विभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे। समापन कार्यक्रम का संचालन आचार्य अनिल शर्मा ने किया एवं आभार प्रतियोगिता महाप्रबंधक प्राचार्य प्रवीण देशपांडे ने करवाया।
Source link