मध्यप्रदेश
Dead body found in drain in Mungavali | मु्ंगावली में नाले से मिला शव: एसडीआरफ की टीम कल से कर रही थी तलाश; सोमवार को कार के साथ गिरा था – Mungaoli News

सीहोर के मुंगवाली में सोमवार को नाले में गिरी कार निकाल ली गई थी। एसडीआरएफ टीम को आज सुबह एक शव मिला है। शव की पहचान मनोज उर्फ मन्नू के रूप में की गई है। उसे सुबह करीब 8:15 बजे निकाल लिया गया है। वह मुंगावली का ही बताया जा रहा है। अंधेरे की वजह से र
.
मौके पर एसडीआरएफ की टीम ने पहुंचकर देर रात तक उसकी तलाशी भी की थी, उन्हें भी कोई सफलता नहीं मिल पाई थी। उसके बाद आज सुबह टीम ने तलाशी की थी, जिसके बाद उसे शव मिला है।
फोटो और वीडियो में देखें…..


Source link