मध्यप्रदेश

Cleanliness drive will be run from PM Modi’s birthday to Gandhi Jayanti | PM मोदी के जन्मदिन से गांधी जयंती चलेगा स्वच्छता अभियान: स्वभाव-संस्कार स्वच्छता थीम पर केन्द्रित होगा ‘स्वच्छता ही सेवा-2024’ पखवाड़ा – Gwalior News


स्वच्छता अभियान में हर दिन होंगे कई कार्यक्रम। सफाई मित्रों का होगा बीमा।

स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में इस वर्ष का स्वच्छता अभियान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर से सम्पूर्ण प्रदेश के साथ ग्वालियर जिले में भी शुरू होगा। इस वर्ष स्वच्छता ही सेवा अभियान की थीम ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स

.

राज्य शासन द्वारा निर्धारित किए गए कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर को ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के शुभारंभ अवसर पर मंत्रीगण अपने-अपने प्रभार के जिलों में शामिल होंगे। मंगलवार 17 सितम्बर को स्थानीय स्तर पर परिस्थिति अनुसार नवाचार करते हुए अभियान को प्रभावी बनाया जाएगा। इस वर्ष “स्वच्छता ही सेवा अभियान” के तीन प्रमुख केन्द्र बिन्दु होंगे। इनमें जन-भागीदारी, जागरूकता और एडवोकेसी, अभियान का दूसरा स्तंभ स्वच्छता के लिये श्रमदान और स्वच्छता लक्षित इकाई का कायाकल्प। इस थीम पर उन जगहों को चिन्हित किया गया है। जहां लंबे समय से स्वच्छता पर विशेष ध्यान नहीं दिया गया है। अभियान के दौरान पार्क, पाथ-वे और बच्चों के लिये मनोरंजन के साधन लगाने के बारे में जन-प्रतिनिधियों की उपस्थिति में निर्णय लिया गया। अभियान के तीसरे स्तंभ के रूप में सफाई कार्य में लगे सफाई मित्रों के स्वास्थ्य जांच एवं सामाजिक सुरक्षा के बारे में निर्णय लिया गया। कलेक्टर ने कहा सभी सफाई मित्रों का स्वास्थ्य बीमा कराएं सभी सफाई मित्रों (स्वच्छता कर्मियों) का स्वास्थ्य बीमा कराएं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर से महात्मा गाँधी की जयंती 2 अक्टूबर तक जिले में होने जा रहे “स्वच्छता ही सेवा-2024” अभियान के दौरान यह काम प्रमुखता से किया जाए। इस आशय के निर्देश कलेक्टर रुचिका चौहान ने नगर निगम आयुक्त व परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण, सभी नगरीय निकायों के सीएमाओ एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को दिए। कलेक्टर चौहान गूगल मीट के जरिए स्वच्छता ही सेवा अभियान की तैयारियों की समीक्षा कर रहीं थीं। स्वच्छता में अधिकाधिक भागीदारी के लिए कार्यक्रम होंगे “स्वच्छता ही सेवा अभियान” के दौरान स्थानीय स्तर पर जन-प्रतिनिधियों की उपस्थिति में नागरिकों को स्वच्छ भारत बनाने के लिये शपथ दिलाई जाएंगी। विद्यार्थियों और युवाओं की भागीदारी के साथ स्वच्छता पर केन्द्रित गीत, नृत्य, प्रश्नोत्तरी, काव्य पाठ और नुक्कड़ नाटक विभिन्न स्थानों पर किये जाएंगे। जिले के विभिन्न स्थानों पर नागरिकों और विशेषज्ञों की उपस्थिति में अपशिष्ट प्रबंधन, संपूर्ण स्वच्छता और वेस्ट टू आर्ट पर केंद्रित कार्यक्रम भी होंगे। सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता से जुड़े कार्यक्रम होंगे अभियान के दौरान स्वच्छता पर केंद्रित “स्लोगन” लेखन के कार्यक्रम भी होंगे, सरकारी कार्यालय और सार्वजनिक स्थलों पर साफ-सफाई पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। स्थानीय स्तर पर अपशिष्ट संग्रहण का विशेष अभियान चलेगा। जिले की प्रमुख नदियों के तटों के साथ पर्यटन स्थलों पर विशेष सफाई कार्यक्रम भी होंगे। नागरिकों में जागरूकता लाने के लिये विभिन्न स्थानों पर रैली भी की जाएंगी। अभियान के समापन पर होंगे प्रमुख कार्यक्रम ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के समापन दिवस 2 अक्टूबर “महात्मा गांधी जयंती” पर कार्यक्रम होंगे। इस दिन महात्मा गांधी के स्वच्छता संबंधी विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के प्रयास किये जायेंगे। बच्चों और युवाओं की साहित्य और संस्कृति पर केन्द्रित कार्यक्रम जन-प्रतिनधियों की उपस्थिति में होंगे।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!