6.18 lakh stolen from Path Labs operator’s house: VIDEO | पैथ लैब्स संचालक के घर 6.18 लाख की चोरी: VIDEO: भोपाल में नकाबपोश बदमाशों ने की वारदात, डॉक्टर परिवार सहित गए थे गंजबासौदा – Bhopal News

भोपाल में चार नकाबपोश बदमाशों ने डॉक्टर लाल पैथ लैब्स के संचालक के घर के ताले तोड़ दिए। बदमाश यहां से जेवरात और नकदी सहित कुल 6.18 लाख रुपए का माल चोरी कर फरार हो गए। वारदात गौरी शंकर परिसर कटारा कटारा हिल्स में हुई। सोमवार की रात पुलिस ने इस मामले की
.
डीसीपी श्रृद्धा तिवारी ने बताया कि बताया कि दिनेश मालवीय (42) डॉ लाल पैथ लैब्स के नाम से पैथोलॉजी लैब का संचालन करते हैं। भोपाल के अलग-अलग स्थानों पर उनके पांच लैब्स हैं। दिनेश अपने परिवार के साथ गौरी शंकर परिसर के चौथी मंजिल स्थित फ्लैट में रहते हैं। रविवार शाम 7 बजे वह अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ अपनी ससुराल गंज बासौदा गए थे, अगले दिन सोमवार को लौटे तो फ्लैट के मेन गेट का सेंटर लॉक टूटा था, अंदर जाकर देखा तो अलमारी का लॉक भी टूटा था, उसमें रखे साने- चांदी के जवर गायब थे और 18 हजार नकदी भी गायब थी।
इसकी जानकारी उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। इसके बाद एफएसएल की टीम से भी स्थल निरीक्षण कराया और देर रात अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
आरोपियों ने जिस रास्ते से में प्रवेश किया वहीं से लौट भी गए।
सेंटर लॉक तोड़कर घर में दाखिल हुए बदमाश
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें सोमवार तड़के 3.10 बजे चोर फ्लैट का सेंटर लॉक तोड़कर घर में दाखिल होते दिखाई दिए हैं। बदमाशों ने अंदर दाखिल होते ही कमरे की लाइट ऑन की। इसके बाद बदमाश सीधा बैडरूम में दाखिल हुए। यहां रखी अलमारी का लॉक तोड़ा और उसमें रखी ज्वैलरी सहित 18 हजार कैश चोरी किए।
पारदी गिरोह पर चोरी का संदेह
गौरी शंकर परिसर के पीछे जंगल लगा हुआ है, पुलिस का अनुमान है कि चोर यहां से कॉलोनी में दाखिल हुए। वारदात के तरीके और हुलिया से चारों आरोपी पारदी गिरोह के सदस्य लग रहे हैं। आरोपियों के गुजर वाले तमाम रास्तों के फुटेल पुलिस खंगाल रही है। जिससे उनकी गिरफ्तारी की जा सके।
Source link