स्पोर्ट्स/फिल्मी

RCB vs CSK: चेन्नई और बैंगलोर के बीच आज हाई-वोल्टेज मुकाबला, ये तीन खिलाड़ी करेंगे विस्फोटक बल्लेबाजी | rcb vs csk betting prediction which cricketer will score the most runs today ipl 2023

चेन्नई और बैंगलोर को पॉइंट्स टेबल में छठे और सातवें स्थान पर रखा गया है, लेकिन आज के मैच जो भी टीम जीतेगी वो टॉप-4 में जगह बना लेगी। आज आरसीबी और सीएसके का मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।

Cricket

oi-Sohit Kumar

Google Oneindia News

RCB vs CSK


IPL
2023,
RCB
vs
CSK:

आईपीएल
के
मैच
नंबर
24
में
आज
चेन्नई
सुपर
किंग्स
और
रॉयल
चैलेंजर्स
बैंगलोर
के
बीच
मुकाबला
होना
है।
यह
मैच
एम
चिन्नास्वामी
स्टेडियम
में
खेला
जाएगा,
जोकि
शाम
साढ़े
सात
बजे
से
शुरू
होगा।
एमएस
धोनी
की
अगुआई
वाली
चेन्नई
इस
समय
चार
मैचों
में
दो
जीत
के
साथ
अंक
तालिका
में
छठे
स्थान
पर
काबिज
है,
जबकि
फाफ
डु
प्लेसिस
की
अगुवाई
वाली
रॉयल
चार
में
से
दो
मैच
जीतकर
सातवें
स्थान
पर
विराजमान
है।
आइए
जानते
हैं
आज
के
मैच
में
किन
तीन
खिलाड़ियों
के
बल्ले
से
सबसे
अधिक
रन
बरसने
की
उम्मीद
है।


चेन्नई
के
लिए
चुनौती
बनेंगे
विराट
कोहली


आईपीएल
के
16वें
सीजन
में
रॉयल
चैलेंजर्स
बैंगलोर
के
स्टार
बल्लेबाज
विराट
कोहली
के
बल्ले
से
जमकर
रन
बरस
रहे
हैं।
शानदार
फॉर्म
में
चल
रहे
कोहली
ने
चार
मैचों
में
तीन
अर्धशतक
जड़
दिए
हैं।
विराट
कोहली
टूर्नामेंट
में
कुल
मिलाकर
71.33
की
औसत
और
147.58
की
स्ट्राइक
रेट
से
214
रन
बनाए
हैं।
ऐसे
में
पूरी
उम्मीद
है
कि
आज
भी
कोहली
की
ताबड़तोड़
बल्लेबाजी
जारी
रहेगी।


ऋतुराज
गायकवाड़
कर
सकते
हैं
दमदार
वापसी


चेन्नई
सुपर
किंग्स
के
विस्फोटक
बल्लेबाज
ऋतुराज
गायकवाड़
ने
गेंजबाजों
के
पसीने
छुड़ा
दिए
हैं।
गायकवाड़
ने
इस
सीजन
के
शुरुआती
मैचों
में
बेहतरीन
पारियां
खेली
थी,
हालांकि,
पिछले
मैच
में
वह
ज्यादा
समय
तक
क्रीज
पर
नहीं
टिक
सके।
उन्होंने
चार
मैचों
में
65.66
की
औसत
और
155.11
की
स्ट्राइक
रेट
से
197
रन
बनाए
हैं,
जोकि
वर्तमान
में
चेन्नई
सुपर
किंग्स
के
लिए
सबसे
ज्यादा
रन
बनाने
वाले
खिलाड़ी
हैं।
ऐसे
में
चिन्नास्वामी
के
बैटिंग
फ्रेंडली
पिच
पर
दर्शकों
को
ऋतुराज
की
आज
शानदार
वापसी
देखने
को
मिल
सकती
है।


फाफ
डु
प्लेसिस
का
आज
फिर
चलेगा
बल्ला


आईपीएल
के
इस
सीजन
में
रॉयल
चैलेंजर्स
के
कप्तान
फाफ
डु
प्लेसिस
का
जो
बल्ला
चला
है,
मतलब
इस
खिलाड़ी
ने
कमाल
ही
कर
दिया
है।
फाफ
डु
प्लेसिस
इस
समय
शानदार
फॉर्म
में
हैं,
उन्होंने
चार
मैचों
में
65.66
की
औसत
और
168.37
की
शानदार
स्ट्राइक
रेट
से
197
रन
बनाए
हैं।
आज
इस
खिलाड़ी
के
बल्ले
से
एक
फिर
दर्शकों
को
चौके-छक्के
देखने
को
मिल
सकते
हैं।


रॉयल
चैलेंजर्स
बैंगलोर
की
फुल
टीम


फाफ
डु
प्लेसिस
(कप्तान),
विराट
कोहली,
सुयश
प्रभुदेसाई,
दिनेश
कार्तिक,
अनुज
रावत,
फिन
एलेन,
ग्लेन
मैक्सवेल,
वानिंदु
हसरंगा,
शाहबाज़
अहमद,
हर्षल
पटेल,
डेविड
विली,
कर्ण
शर्मा,
महिपाल
लोमरोर,
मोहम्मद
सिराज,
जोश
हेजलवुड,
सिद्दार्थ
कौल,
आकाश
दीप,
हिमांशु
शर्मा,
माइकल
ब्रेसवेल,
मनोज
भांडगे,
राजन
कुमार,
अविनाश
सिंह,
सोनू
यादव,
वायने
पार्नेल,
वैशाक
विजय
कुमार।


चेन्नई
सुपर
किंग्स
की
फुल
टीम


एमएस
धोनी
(कप्तान),
डेवोन
कॉनवे,
रुतुराज
गायकवाड़,
अंबाती
रायडू,
सुभ्रांशु
सेनापति,
मोइन
अली,
शिवम
दूबे,
राजवर्धन
हैंगरगेकर,
ड्वेन
प्रिटोरियस,
मिशेल
सेंटनर,
रवींद्र
जडेजा,
तुषार
देशपांडे,
मुकेश
चौधरी,
मथीशा
पथिराना,
सिमरजीत
सिंह,
दीपक
चाहर,
प्रशांत
सोलंकी,
महेश
ठीकशाना,
अजिंक्य
रहाणे,
बेन
स्टोक्स,
शैक
रशीद,
निशांत
सिंधु,
सिसंडा
मगाला,
अजय
मंडल,
भगत
वर्मा।

English summary

rcb vs csk betting prediction which cricketer will score the most runs today ipl 2023


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!