A sack was found in the river, when opened, a dead body of a girl was found | नदी में मिली बोरी, खोली तो निकली युवती की लाश: हत्या कर शव को बोरी में बंद कर फेंका, नहीं हुई शिनाख्त – Gwalior News

हत्या कर बोरी में बंद कर फेंके गए शव की जांच करती पुलिस।
ग्वालियर में सोमवार उस समय सनसनी फैल गई जब एक बोरी में युवती की लाश निकली। घटना ग्वालियर के घाटीगांव थाना क्षेत्र के सांक नदी घेंगोली की पुलिया के पास की है। युवती की हत्या कर उसका शव ठिकाने लगाने बोरी में बंद किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलि
.
प्रारंभिक पड़ताल में मामला हत्या का साफ नजर आ रहा है। फिलहाल मृतका की शिनाख्त नहीं हो पाई है। फोरेंसिक टीम के अनुसार मृतका की उम्र 19 से 20 साल के लगभग है। पुलिस ने शव को डेड हाउस में रखवा दिया है। साथ ही शिनाख्ती के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
ग्वालियर के घाटीगांव थाना क्षेत्र के सांक नदी घेंगोली की पुलिया के पास सोमवार शाम एक बोरी पड़ी हुई थी। बोरी के अंदर कुछ होने की आशंका के चलते आसपास के लोगांे ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जब बोरी को खोला गया तो उसमें एक युवती का शव निकला है। युवती का शव गाय के लिए चारा वाली बोरी में रस्सी से बंधा हुआ पड़ा हुआ था। पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाया। पुलिस ने जब युवती के शव की जांच पड़ताल की तो उसकी पहचान के लिए उसके पास कोई भी पहचान करने लायक दस्तावेज नहीं मिला है। मृतका लाल और काले रंग का सूट पहने हुए है। फिलहाल पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजकर मामला दर्ज कर लिया है। मृतिका की उम्र 19 से 20 वर्ष के बीच की बताई जा रही है। पुलिस का कहना मामले की जानकारी देते हुए एडिशनल गजेंद्र वर्धमान ने बताया कि एक युवती का शव सांक नदी में बोरी में बंद मिला है। मर्ग कायम कर मृतका का शव डेड हाउस भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट से ही पता चलेगा कि उसकी मौत कैसे हुई है। संभवत युवती की हत्या कहीं और की गई है और उसकी लाश को ठिकाने लगाने के लिए बोरी में बंद करके नदी में फैका गया है।
Source link