दबंगों के सामने नतमस्तक प्रशासन: कब्जा बेदखली नोटिस जारी होने के 2 माह बाद भी नहीं हटा अतिक्रमण

शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर बनाया होटल, कार्यवाही में लीपापोती
राजनगर ब्लाक के अंतर्गत चंद्रनगर के पास नेशनल हाइवे 39 से सटी सरकारी भूमि खसरा नम्बर 411 की कदीम डिमार्केशन पर अतिक्रमणकारियों द्वारा अवैध रूप से निर्माण कार्य करके होटल बना लिया गया है है, सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार अवैध कार्य जैसे दारू, डीजल जैसे अवैध धंधा निरंतर चल रहा है। जिसकी शिकायत जनसुनवाई छतरपुर को दिनांक 9/07/2024 को की गई थी जिसमे डिप्टी कलेक्टर मिलिन्द्र नागदेव द्वारा तत्त्काल कब्ज़ा हटवाने के निर्देश भी नायब तहसीलदार को देकर पटवारी जाँच होने के बाद नोटिस और तहसीलदार के आदेश पर कब्जा बेदखली के निर्देश के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया है राजनीतिक संरक्षण एवं राजनीतिक रसूख के आगे प्रशासन नतमस्तक है जबकि मुख्यमंत्री सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज है जिसमें प्रशासन के द्वारा कार्यवाही करने का आश्वासन देकर सीएम हेल्पलाइन बंद करने का दबाव बनाकर शिकायत को बंद करवा दिया गया था तहसीलदार ने 05/08/2024 नोटिस देकर दिनांक 20/08/2024 को जबाब पेश करने के आदेश दिए है अतिक्रमणकरिर्यों के द्वारा जिस पर अमल न करते हुए आदेश पर आज दिनांक तक किसी भी प्रकार का कोई जवाब पेश नहीं किया गया है आदेश अनुसार अतिक्रमण हटाने में सरकारी भूमि पर अतिक्रमणकारियों द्वारा अवैध रूप से निर्माण कार्य कराया गया है, जो निरंतर चल रहा है। तहसीलदार के कब्जा बेदखली के निर्देश के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया है। नवागत कलेक्टर पार्थ जैसवाल जी का ध्यान आपेक्षित है ।