Indore News Bjp Politician Chairman Of Hair Stylist Commission Nandkishore Verma – Amar Ujala Hindi News Live

“_id”:”66e85db4772609f6a600b2a6″,”slug”:”indore-news-bjp-politician-chairman-of-hair-stylist-commission-nandkishore-verma-2024-09-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Indore News: कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त भाजपा नेता ने बहू को दी गालियां, केस दर्ज”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
मामला संपत्ति विवाद से जुड़ा हुआ है। महिला की शिकायत और वीडियो देखने के बाद राउ पुलिस ने नंदकिशोर वर्मा के खिलाफ सोमवार दोपहर में सामान्य मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया है।
बहू से धक्कामुक्की करते भाजपा नेता नंदकिशोर।
– फोटो : अमर उजाला, डिजिटल, इंदौर
विस्तार
इंदौर में भाजपा नेता और कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त केश शिल्पी आयोग के अध्यक्ष नंदकिशोर वर्मा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उनकी ही बहू ने उन पर मारपीट का मामला दर्ज कराया है। यह मामला संपत्ति विवाद से जुड़ा हुआ है। मामला सोमवार सुबह करीब 11 बजे का है। महिला की शिकायत और वीडियो देखने के बाद राउ पुलिस ने नंदकिशोर वर्मा के खिलाफ सोमवार दोपहर में सामान्य मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया है।
वीडियो में दिखी मारपीट
वीडियो में दिख रहा है कि केश शिल्पी आयोग के अध्यक्ष नंदकिशोर वर्मा अपनी बहू को धक्का दे रहे हैं। उसे वहां से जाने को कह रहे हैं। वे महिला से बहस करते नजर आ रहे हैं। साथ ही उसके साथ गाली-गलौज करते नजर आ रहे हैं। महिला ने पुलिस को बताया कि वह अपने भाई राजेश चौहान के साथ सोमवार को अपने होटल ‘यश ढाबा’ पर सफाई कराने पहुंची थी। वहां पर जेठ नंदकिशोर वर्मा पहले से बैठे थे। उन्होंने संगीता की तरफ देखकर कहा- यहां पर क्यों आई है।
महिला के चरित्र पर भी अनर्गल बातें की
आरोप है कि नंदकिशोर वर्मा ने महिला के चरित्र को लेकर भी अनर्गल बातें की। अश्लील भाषा का प्रयोग किया और धक्का-मुक्की कर मारपीट भी की। महिला ने आरोप लगाया कि उन्होंने धमकी दी कि यहां आई तो जान से खत्म कर देंगे। इस मामले में सोशल मीडिया पर बदसलूकी करते हुए नंदकिशोर वर्मा का वीडियो वायरल हुआ है। राउ पुलिस इस केस में जांच में जुट गई है।
Source link